
जुगनू तंबोली

रतनपुर – मुख्य मार्ग पर स्थित दुकान में चोरी करते हुए दो युवकों को दुकान संचालक ने पकड़ा है, जिसके आवाज लगाने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और दोनों युवकों की जमकर धुनाई की गई है। मामले में दुकान संचालक ने दोनों युवकों को अब पुलिस के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड में स्थित सोनू कश्यप की सोनू कलेक्शन के नाम से दुकान है जहाँ देर शाम दो युवक चोरी करने की नीयत से घुसे हुए थे, संचालक सोनू कश्यप ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद मौके पर धीरे धीरे लोगों की भीड़ जुटने लगी जिन्होंने आक्रोशित होकर दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी, इसी दौरान दुकान संचालक ने रतनपुर को सूचना देकर दोनों युवकों को उन्हें सौप दिया है, फ़िलहाल पुलिस दोनो युवकों से पूछताछ कर रही है।