रायगढ़

चोरी की 14 बाइक के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, जप्त बाइक की कीमत 7,50,000 लाख रूपये से अधिक….शहर में सक्रिय था गिरोह

रमेश राजपूत

रायगढ़ – बाइक चोरी की जांच के दौरान कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जिसमें 3 आरोपियों से 14 बाइक को जब्त किया गया है, जिसे उसने शहर के विभिन्न हिस्सों से चोरी किया था। गौरतलब है कि 7 जनवरी 2024 को ग्राम सरिया थाना कापू निवासी हरिप्रसाद चौहान द्वारा उसकी बाइक एचएफ डीलक्स सीजी 13 डब्ल्यू 2486 को गोपी टॉकीज के सामने इतवारी बाजार से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

कोतवाली पुलिस अज्ञात बाइक चोर के विरुद्ध धारा 379 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही थी । इसी दरमियान रिपोर्टकर्ता हरि प्रसाद चौहान द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को सूचना दिया कि उसकी बाइक को उसके पहचान वाला ग्राम जमरगा थाना कापू का हलित राम राठिया को चलाते देखा और उसे बाइक चोरी कर चला रहे हो बोला तो उसने बाइक को लैलूंगा के ग्राम राजगांव के मोती प्रधान से सेकंण्ड हैण्ड खरीदना बताया। हलित को चोरी की बाइक खरीदे हो पुलिस में रिपोर्ट करूंगा कहने पर वापस मोती प्रधान के पास बाइक को छोड़ आया है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव के साथ टीम तैयार कर ग्राम राजगांव लैलूंगा रवाना किया गया । पुलिस टीम ने सेकण्ड हैंड बाइक बेचने वाले मोती प्रधान की पतासाजी की, जिसके उसके भाई डमरू प्रधान के साथ रायगढ़ के चंद्रनगर में किराया मकान लेकर रहने की जानकारी मिली । कोतवाली टी.आई. शनिप रात्रे द्वारा मुखबीरों से मोती प्रधान और उसके भाई डमरू प्रधान के संबंध में जानकारी लेने पर दोनों के बाइक चोरी में सक्रिय होने की जानकारी मिली । तत्काल कोतवाली पुलिस की टीम रायगढ़ के चन्द्रनगर में दबिश दी, जहां डमरू प्रधान और उसका दोस्त आदित्य बरेठ मिले, मोती प्रधान फरार था । दोनों को हिरासत में लेकर बाइक चोरी के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर डमरू प्रधान ने बताया कि आदित्य बरेठ के साथ हाई स्कूल तक साथ पढ़ा है । किराया मकान में अपने दोस्त आदित्य के साथ रहता है, कांटा घर में काम कर रहा है, उसका भाई मोतीलाल प्रधान गांव और रायगढ़ आता जाता है । भाई मोतीलाल प्रधान उर्फ गोलू तथा अपने दोस्त आदित्य बरेठ निवासी लिंजिर, थाना पुसौर के साथ मिलकर पिछले तीन-चार माह से बाइक चोरी कर रहे हैं । पिछले तीन-चार माह में रायगढ़ के इतवारी बाजार, संजय कंपलेक्स ओवर ब्रिज के पास,

जूटमिल क्षेत्र के कोड़ातराई रोड़, पुसौर और पूंजीपथरा के गेरवानी से कुल 14 बाइक चोरी कर अपने गांव राजगांव, लैलूंगा में छिपा कर रखे हैं उनमें से एक बाइक को जमरगा के हलित राम राठिया को बेचे थे । हलित राम राठिया को चोरी की बाइक का पता चला तो डर से बाइक को वापस कर दिया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशांदेही पर ग्राम राजगांव से 14 नग दुपहिया मोटरसाइकिल को बरामद किया गया जो – एचएफ डीलक्स (06), होंडा सीबी साइन (05), होंडा लिओ (01), हीरो स्प्लेंडर प्लस (01), हीरो पैशन प्रो (01) हैं । जप्त दुपहिया सभी चलने के कंडीशन में है जिनका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 7,50,000 रुपए अनुमानित है । आरोपियों से पंजीबद्ध अपराध के अलावा जप्त अन्य बाइक पर पृथक से धारा 41(1+4)CrPC/379,34 IPC की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । बाइक गिरोह के भंडाफोड़ में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक श्री राम साहू, आरक्षक उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, कोमल तिवारी, कमलेश यादव और प्रदीप चौहान की विशेष भूमिका रही है ।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध धान के खिलाफ छापेमारी...फिर दो दुकानों से 9 लाख कीमती 281 क्विंटल धान जब्त, लगा जुर्माना भी, महापौर और निकाय अध्यक्षों का आरक्षण फिर टला... अब इस दिन पूरी होगी प्रक्रिया, नाबालिग से दैहिक शोषण में सहयोग करने वाला दोस्त गिरफ्तार...मुख्य आरोपी अब भी फरार, निकाय और पंचायतों में आरक्षण प्रकिया अंतिम चरण में, जल्द चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की संभावना:- डिप... लोहे की पाईप से पीट पीटकर छोटे भाई की पत्नी को उतारा मौत के घाट, माँ पर भी किया जानलेवा हमला...आरोपी... सड़क पर रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले फरार 2 आरोपी गिरफ्तार... पुलिस ने घेराबंदी कर लिया हिरासत में, घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी...शारदा गैस एजेंसी के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अवैध धान भंडारण पर टीम ने फिर 5 स्थानों में मारा छापा, 6 लाख रुपए के 164 क्विंटल धान जब्त, पंचायत राज संस्थाओं में आरक्षण की प्रक्रिया 28 दिसम्बर को...कलेक्टर अवनीश शरण ने जारी की सूचना बिलासपुर:- सायबर ठगी का नया मामला... बीमार बच्चे के ईलाज के नाम पर महिला से 25 लाख की ठगी, पुलिस जुट...