छत्तीसगढ़रतनपुर

रतनपुर में उमा भारती की आम सभा, कांग्रेस पर किए तीखे प्रहार, मनमोहन को बताया रिमोट से चलने वाला प्रधानमंत्री, मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का किया आवाहन

कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार राजेश श्रीवास्तव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

रतनपुर नगर के सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर परिसर के महामाया ग्राउंड में बुधवार शाम साढे़ 4 बजे केंद्रीय मंत्री उमा भारती पहुंची । जहां पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधानसभा के वर्तमान विधायक रजनीश सिंह के साथ जिले और ग्रामीण अंचल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेटकर उनका जोरदार स्वागत किया । वही उनकी आम सभा में बड़ी संख्या में लोग भी इस दौरान उन्हें सुनने पहुचे थे। कार्यक्रम के समापन पश्चात उमा भारती सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर रतनपुर दर्शन करने गई । दर्शन पूजा अर्चना पश्चात उन्होंने महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं से थोड़ी देर चर्चा किया । इसके बाद वे बिलासपुर की ओर शाम 6 बजे करीब लौट गई।
बिलासपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार अरुण साव के पक्ष में प्रचार करने भाजपा की केंद्रीय मंत्री उमा भारती 17 अप्रैल को सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर परिसर के हेलीपैड ग्राउंड में शाम साढे़ 4 बजे पहुंची । जहां पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस प्रशासन के द्वारा कडा़ इंतजाम किया गया था । इस दौरान मंच में पहुंचने के बाद कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने गुलदस्ता फूल माला भेटकर उनका जोरदार स्वागत किया । जहां पर क्रमवार बीजेपी के नेताओं ने अपना उद्बोधन दिया । वहीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1989 में कोरबा से लौटते वक्त उन्हें अमर अग्रवाल ने महामाया देवी का दर्शन करने के लिए कहा था । तब उन्होंने इनकार कर दिया था । जिसके बाद रास्ते में एक शेर दिखा । तब उन्होंने मां महामाया देवी की आराधना की थी । तब शेर रास्ते से हट गया था । उन्होंने कहा कि वह बहुत ही लेट में आई है जिसके लिए उन्होंने आम सभा में आए लोगों से कान पकड़ कर माफी भी मांगी। उमा भारती ने अपने संबोधन में कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार पिछले 10 वर्षों से घोटालों की सरकार थी । जिनका रिमोट कंट्रोल राहुल गांधी और सोनिया गांधी के हाथ में था । जो सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी । उन्होंने मूसा का भी उदाहरण दिया कहां की मूसा जो कहते थे नीचे खड़े लोग वही करते थे ऐसा ही कांग्रेस की सरकार है जो सोनिया गांधी राहुल कहते थे ,वैसा ही कांग्रेस की सरकार करती थी । उन्होंने आगे कहा कि वो हजरत मूसा के बारे में कुछ नहीं कहना चाहेंगे क्योंकि चुनाव आयोग भगवान है वह ज्यादा बोलेंगी तो चुनाव आयोग उन पर भी प्रतिबंध लगा देगा । इसलिए वो चुप हैं । उमा भारती ने कहा कि अमर अग्रवाल उनके भाई समान हैं और वे उन्हें अपना भाई मानती हैं। एक बार वह लडखडा़ कर चलती हुई कार्यक्रम में गई थी । जहां पर मोदी ने उन्हें लड़खड़ाते हुए देख कर कहा था मोटी हो गई हो पहले जैसा चलती थी वैसा चला करो उमा बहन नहीं तो दर्द होगा और उसके बाद उन्होंने काफी डाटा था । उमा ने कहा कि वो अंधविश्वास को नहीं विश्वास को मानती हैं। मायावती और अखिलेश डर के वजह से नोएडा नहीं गए थे, किवदंती है कि जो भी नोएडा जाता है वह कभी चुनाव नहीं जीतता है ।सदा हारता है। 72,000 वाला घोषणा पत्र झूठा है कांग्रेस सरकार वोट हासिल करने के लिए जनता को गुमराह कर रही है । गंगा में रोज 20 लाख लोग दर्शन करने के लिए आते हैं । साल में 72 करोड़ों लोग दर्शन के लिए जाते हैं जिसकी साफ सफाई व्यवस्था के लिए मै ध्यान दूंगी और एक यात्रा करूंगी । जिसमें सभी को आना पड़ेगा । भारत में पर्याप्त खनिज संपदा है । आतंक का कोई रंग नहीं होता है,
कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात उमा भारती सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर रतनपुर में दर्शन के लिए गई । जहां पर महामाया देवी की पूजा अर्चना दर्शन कर बिलासपुर जिले के क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद मांगा । इसके बाद उन्होंने महामाया मंदिर का परिक्रमा कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया । इसके बाद मंदिर से बाहर निकल कर महिला युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की। इसके बाद वो बिलासपुर की ओर लौट गई । इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ उनके समर्थक उपस्थित थे । वहीं कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार राजेश श्रीवास्तव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा ।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार