आलोक

गर्मी के इस मौसम में ट्रेन में सफर करना ही अपने आप में कठिन कार्य है। और अगर ऐसे में ट्रेन में तमाम असुविधाएं हो तो फिर हिंदी के सफर के अंग्रेजी के सफर बनने में अधिक वक्त नहीं लगता। ऐसा ही कुछ हरिद्वार से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में हुई। यहां कई कोच में एसी बंद थी ,वही टॉयलेट में पानी भी उपलब्ध नहीं था। इस अव्यवस्था से हलकान यात्रियों का संयम बिलासपुर रेलवे स्टेशन आते ही टूट गया ।

स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही यात्री ट्रेन से उतर गए और स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों के सामने हंगामा मचाने लगे। उन्होंने अपनी परेशानी बताते हुए हल निकालने की मांग की और जब तक उन्हें सुविधाएं नहीं दे दी गई , तब तक उन्होंने उत्कल एक्सप्रेस को बिलासपुर से आगे नहीं बढ़ने दिया । करीब 12:00 बजे बिलासपुर पहुंची उत्कल एक्सप्रेस यात्रियों के हंगामे की वजह से 2 घंटे देर से छूटी। इस दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर कोहराम मचा रहा। अघिकारी, यात्रियों के आगे बेबस नजर आए । किसी तरह उनकी मांग पूरी की गई। जिसके बाद उत्कल एक्सप्रेस बिलासपुर से रवाना हुई ।
