
डेस्क

जांजगीर चाम्पा- जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र से सामने आई इस घटना में एक ट्रक ड्राइवर ने स्कूल से वापस लौट रही छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया है, चुंकि दुष्कर्मी ड्राइवर को छात्रा पहचानती थी वह उसके कहने पर ट्रक में घूमने जाने तैयार हो गई, लेकिन उस वहसी के मंसूबो की भनक उसे नही लगी, जिसने छात्रा को दूर ले जाकर ट्रक केबिन में ही छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया, डरी सहमी घर पहुँची छात्रा ने जब अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी उनके होश उड़ गए, उन्होंने तत्काल छात्रा के साथ थाने पहुँच इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सक्रियता से आरोपी ट्रक ड्राइवर को ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।