
रमेश राजपूत
बिलासपुर – न्यायधानी के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बीती शाम 3 साल की मासूम से दुष्कर्म और उसकी मौत के मामले में सोमवार दोपहर परिजनों और क्षेत्रवासियों ने आक्रोशित होकर नेहरू चौक में न्याय की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना पर तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारी सहित टीम मौके पर पहुँच गई और उन्हें समझाईश देने लगी, इस दौरान तहसीलदार अतुल वैष्णव भी मौके पर मौजूद रहे। जहां परिजनों ने पुलिस और प्रशासन के समक्ष न्याय की मांग करते हुए, इस मामले में आरोपी 17 वर्षीय युवक के चाचा के खिलाफ भी अपराध दर्ज करने की मांग की गई

जिसने बच्ची को हॉस्पिटल न ले जाकर शहर में यहाँ वहां घुमा रहा था और मामले को छुपाने की कोशिश कर रहा था, वही उसके घर पर भी बुलडोजर चलाने की मांग की गई, साथ पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की फरियाद भी लगाई गई है। मामले में घण्टों समझाईश के बाद सभी परिजन और आक्रोशित भीड़ वापस लौटी, जिन्हें एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि आरोपी नाबालिग के चाचा को भी हिरासत में ले लिया गया है, वही तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया कि जो भी अवैध निर्माण किया गया होगा उसकी जांच कर घर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी, वही मुआवजे के लिए भी प्रक्रिया पूरी की जायेगी।