
प्रेम सोमवंशी
कोटा – बिलासपुर जिले के नव पदस्थ कलेक्टर सौरभ कुमार ने चार्ज लेने के बाद आज शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा व तहसील कोटा के निरीक्षण पर पहुँचे। निरीक्षण के दौरान बिलासपुर कलेक्टर सबसे पहले कोटा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया
जहां उन्होंने तहसील कार्यालय के कामों की जानकारी ली इस दौरान उन्होंने नजूल शाखा, स्ट्राँग रुम, अभिलेख शाखा सहित लोकसेवा केन्द्र का जायजा लिया साथ सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी से कार्यो की जानकारी ली।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय व तहसील कार्यालय के निरीक्षण के बाद बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार बेलगहना तहसील सहित गौठान के निरीक्षण के लिए निकल गए।
इस दौरान सूरज साहू अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा, रमेश कुमार नायाब तहसीलदार कोटा, निखलेश गुप्ता खण्ड चिकित्सा अधिकारी कोटा, आंनद रघुवंशी पशु चिकित्सा अधिकारी बेलगहना, स्वेता सिंह बीपीएम कोटा सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा कर्मचारी व तहसील कार्यालय के कर्मचारियों सहित कोटा उपस्थित थे।