
भुवनेश्वर बंजारे
महासमुंद – सोशल मीडिया में धार-दार हथियारों के साथ फोटो लेकर दहशतगर्दी फैलाने वाले 5 आरोपियों को महासमुंद की सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 27 मार्च को सोशल मीडिया में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रात्रि में धारदार हथियारों को लेकर महासमुन्द शहर के कुछ गली व महोल्ला में रात्रि में घुमते हुये सोशल मीडिया में एक वीडियों वायरल हुआ था। जिसको लेकर महासमुंद पुलिस तत्काल हरकत में आकर मामले की जांच शुरू की। जहां चिन्हांकित व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सायबर सेल और महासमुन्द पुलिस की अलग-अलग टीमों के द्वारा उक्त चिन्हांकित व्यक्तियों को महासमुन्द की सिटी कोतवाली पुलिस ने खोज निकाला।
जिसमे महासमुन्द निवासी प्रशांत चन्द्राकर,सिध्दू सेन्द्रे ,टिकेश्वर उर्फ टिंकू चन्द्राकर और कैलाश बाघ सहित सुनिल सोनी शामिल थे। जिन्हे पुलिस ने अलग-अलग छोटा-बडा धार दार चाकू, कत्तानुमा व हथियारो के साथ पकड़ा। जांच में पता चला कि आरोपियों के विरूध्द पूर्व में भी थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मार-पीट के अपराध दर्ज है। वही उक्त मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।