छत्तीसगढ़बिलासपुर

तैयार होने के बाद साइंस कॉलेज मैदान होगा शहर का केंद्र, महापौर ने जारी काम का लिया जायजा

इससे इस क्षेत्र का पानी बहकर नाले में नहीं जाएगा और सीधे भूगर्भ में समाने के साथ जल स्तर बढ़ाने में सार्थक सिद्ध होगा

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

आने वाले दो माह में साइंस कालेज मैदान शहर के युवाओं, खेल प्रेमियों व क्षेत्र के मार्निंग व इवनिंग वाक करने वालों के लिए बनकर तैयार रहेगा। बुधवार को मेयर किशोर राय ने मैदान का निरीक्षण निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान मेयर किशोर राय ने मैदान का डीपीआर, ड्राइंग व डिजाइन देखकर तकनीकी जानकारी ली। इस दौरान निगम के इंजीनियर द्वारा मैदान निर्माण की पूरी जानकारी दी गई। 24 एकड़ परिक्षेत्र में बन रहे मैदान में सिंथेटिक वॉलीबाल, बास्केटबाल व कबड्डी का मैदान होगा। इसी तरह 8.25 एकड़ क्षेत्र को सभा, अन्य खेल व कार्यक्रम के लिए रखा जाएगा, जहां विभिन्न खेल गतिविधि के साथ सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसी तरह 12 मीटर चौड़ी सड़क होगी, जिसकी लंबाई 836 मीटर होगी और 870 मीटर का पाथवे होगा। परिसर में एक गेस्ट हाऊस भी होगा। इसी तरह डिस्पेंसरी और उसके प्रथम तल में कैरम, टेबल टेनिस व शतरंज का खेल होगा। परिक्षेत्र में 3.55 एकड़ का फोर व्हीलर पार्किंग और 1.1 एकड़ का टू व्हीलर पार्किंग होगा। मैदान निर्माण का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मैदान निर्माण का पूर्ण लागत 8 करोड़ 62 लाख रुपए आएगा।

इसपर मेयर किशोर राय ने आने वाले 2 माह के भीतर गुणवत्ता अनुसार निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश निगम के अधिकारियों को दिए। मेयर ने कहा कि शहर में युवाओं व बच्चों के लिए खेलने की जगह की कमी है। ऐसे में एक बेहतर और सर्वसुविधा युक्त मैदान का विकास साइंस कालेज मैदान के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैदान में खेल प्रेमी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, वहीं क्षेत्र के लोगों को एक्ससाइज व वाक करने के लिए उचित स्थान मिलेगा। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता श्री जीएस ताम्रकार, प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री अनुपम तिवारी, प्रभारी सहायक अभियंता सोम शेखर विश्वकर्मा सहित ठेकेदार व निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
मैदान के चारो तरफ मैदान में उपयोग हो रहे पानी, बरसात के पानी व अन्य किसी भी तरह के पानी के लिए अंडर वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक स्थापित किया जाएगा। इससे इस क्षेत्र का पानी बहकर नाले में नहीं जाएगा और सीधे भूगर्भ में समाने के साथ जल स्तर बढ़ाने में सार्थक सिद्ध होगा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार