
जुगनू तंबोली

रतनपुर – धार्मिक नगरी रतनपुर की पहचान तालाबों की वजह से है, लेकिन अब तो गिनती के ही तालाब बचे हैं और उनकी हालत भी बेहद दयनीय है। रतनपुर में खत्म होते तालाबों को बचाने का बीड़ा अब रतनपुर नगरपालिका के उपाध्यक्ष कन्हैया यादव के साथ भाजपा पार्षदों ने उठा लिया है रतनपुर में मौजूदा विकमा तालाब इनमें से एक है, रतनपुर के वार्ड क्रमांक 4, 5 व 6 के निवासियों की निस्तारी इसी तालाब पर निर्भर है लेकिन लंबे वक्त से तालाब की सफाई ना होने व पानी का भराव नही होने से इसमें जलकुंभी का राज हो चुका है। पूरे तालाब पर जलकुंभी का साम्राज्य नजर आ रहा है इसकी सफाई ना होने से तालाब का पानी बुरी तरह दूषित हो चुका है और इसमें से बदबू भी आ रही है। जिसके चलते लोग अब तालाब में आना छोड़ दिये है।भाजपा पार्षदों के साथ नगरवासी श्रमदान करते हुए आज से सफाई अभियान में जुट चुके है, जिनके द्वारा पहले दिन करीब 5 ट्रैक्टर जलकुंभी निकाली गई,

जिसे नगर पालिका परिषद द्वारा खाद बनाने के लिए ले जाया गया। रतनपुर के तालाबों की सफाई के लिए पार्षदों के साथ नगर वासियों में गजब का उत्साह नजर आया, बड़ी संख्या में नागरिक तालाब पहुंचे और तालाब के अंदर तक जाकर श्रमदान करते हुए जलकुंभी को निकाला, लेकिन अभी भी बड़े हिस्से में जलकुंभी मौजूद है लिहाजा यह अभियान लंबे समय तक चलाना पड़ेगा।
इस सफाई अभियान में नगरपालिका के उपाध्यक्ष कन्हैया यादव, पार्षद अनिल यादव, हाकिम मोहम्मद, प्रमांशु तिवारी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलु दुर्गा कश्यप, संतोष तिवारी, जीतू, सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे।