
जुगनू तंबोली

रतनपुर– थाना क्षेत्र के कड़री ग्राम पंचायत में सरपंच और उसके साथियों ने एक किसान के साथ उसके परिजनों से मामूली विवाद को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पीड़ित किसान ने रतनपुर थाने पहुँचकर सरपंच और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कड़री निवासी मोहम्मद जाहिद किसान है, जिसका खेत नहरनार डेम के पास है, विगत 2 महीनों पहले किसान के खेत के पास नाले में सरपंच द्वारा मिट्टी पटाई करा नाले को बंद कर दिया गया है,

जिससे किसान के खेत मे पानी भरा हुआ है, जब किसान ने पानी की वजह से खेत के मेढ़ टूटने की आशंका जताई और सरपंच से नाले को खोलने की शिकायत की तो उल्टे विवाद करते हुए किसान मोहम्मद जाहिद के साथ मारपीट की गई। सरपंच राजेन्द्र मिथुन वर्मा, ननका वर्मा सहित उनके साथियों ने बीच बचाव के लिए पहुँचे किसान के परिजनों से भी बुरी तरह मारपीट की है। जिससे आहत किसान सहित परिजनों ने थाने पहुँचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर रतनपुर पुलिस ने कड़री सरपंच राजेन्द्र मिथुन वर्मा सहित उनके साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।