
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – अलग अलग तीन मामलो में लापरवाही बरतने वाले बिल्हा बीइओ आर. एस. राठौर को डीपीआई सुनील कुमार जैन ने निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में दो दोमुहनी प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन वितरण के दौरान खीर में जलने के मामले में लापरवाही बरता गया था। वही आदर्श आचार संहिता के दौरान विकासखण्ड बिल्हा में कार्यरत क्रांति साहू, शहरी स्त्रोत समन्वयक, बिलासपुर द्वारा राजनीतिक पार्टी विशेष के लिये चुनाव प्रचार करने एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर क्रांति साहू को निलंबित किया गया था।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, बिल्हा आर.एस. राठौर द्वारा क्रांति साहू को निलंबन आदेश नहीं देने और निलंबन के पश्चात् भी उन्हें लगभग 01 माह तक उपस्थिति प्रदान किये जाने का दोषी पाया गया है। साथ ही विकासखण्ड बिल्हा के अंतर्गत कई प्राथमिक/ माध्यमिक शाला के जर्जर भवन में छात्रों के अध्यापन कराये जाने की घटना को लेकर हाई कोर्ट में जन हित याचिका दायर की गई थी। उक्त मामले में अपने कार्यक्षेत्र में नियमित स्कूलों के अवलोकन और निरीक्षण नहीं करने के कारण युक्ति स्थिति निर्मित होने की बात सामने आई थी। इन सभी मामलों के मध्य नजर डीपीआई सुनील कुमार जैन ने बी आर एस राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जहां उन्हें बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है।