
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में ग्राम मोहभट्ठा के एक खाली प्लॉट में आज सुबह ग्रामीणों ने एक युवक की पेड़ पर झूलती हुई लाश देखी, जिसकी जानकारी कोटवार को दी गई, जिसने इसकी सूचना बिल्हा थाने में दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने शव पंचनामा कर कब्जे में ले लिया और पीएम के लिए भेज दिया।
![]()
पुलिस के अनुसार मृतक की लाश पुरानी है जो सड़ने की कगार पर थी, वही उसने गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या की है, जिसने स्लेटी कलर का शर्ट और बरमुड़ा पहना हुआ है हाथ मे लोहे का कड़ा और धागा बंधा हुआ है, जिसके पास कोई भी पहचान के दस्तावेज नही मिले है।