
उदय सिंह
बिलासपुर – पचपेड़ी में नये तहसील बनने के पश्चात आम नागरिकों की सेवा में शासकीय एवं अर्ध शासकीय सुविधाओं को देखते हुए आज पचपेड़ी में लोक सेवा केन्द्र गोयल चॉइस सेंटर का शुभारंभ किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तंबोली उपस्थित रहे, साथ ही पचपेड़ी क्षेत्र वासियो की गरिमामय उपस्थिति में इसका शुभारंभ किया गया।
, लोक सेवा केन्द्र संचालक अरुण कुमार गोयल ने बताया विगत 8 वर्षों से उनके द्वारा मस्तूरी में लोक सेवा केन्द्र चॉइस सेंटर से संबंधित सेवाये एवं शासन से संबंधित योजनाओं का सेवा आम नागरिकों को उनके एवं उनके टीम के द्वारा निरंतर प्रदान किया जा रहा है ,
हाल ही में वर्तमान में पचपेड़ी में आम नागरिकों की सुविधाओ को देखते हुए गोयल लोक सेवा केन्द्र की दूसरी शाखा का शुभारंभ किया गया जहां उनके सहयोगी शिव शंकर, सतीश,साक्षी, लोमन, जय, रवि कपूर, केदार जोशी, प्रमोद सोनी, संजीत राय उपस्थित रहे
ग़ौरतलब है की गोयल लोक सेवा केन्द्र के संचालक अरुण कुमार गोयल पूर्व में चॉइस सेंटर से संबंधित उत्कृष्ट कार्यो में भारत में छठवाँ स्थान प्राप्त कर चुके है ।