
रमेश राजपूत
रतनपुर- पूरे विश्व मे चीन के वुहान शहर से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है, देश मे भी इसे लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है, बाहर से आने वाले यात्रीयों की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है, देश मे इस वायरस को महामारी घोषित किया गया है, हालांकि अब तक 2 संदिग्धों की ही मौत देश मे हुई है और प्रदेश में एक भी मामला सामने नही आया है। इसके बावजूद लोगों में वायरस के इंफेक्शन से बचने एहतियात बरते जा रहे है, जिसमें छीकने या खांसने वाले मरीजों को मास्क लगाकर रखने परामर्श दिया गया है,
इसी उद्देश्य से श्री मेडिकल रतनपुर के संचालक संजीव गुप्ता द्वारा लोगों को निःशुल्क मास्क का वितरण कर उन्हें कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया जा रहा है, जिन्होंने अब तक एक हजार से अधिक लोगों को मास्क प्रदान कर उन्हें जरूरी एहतियात बरतने जागरूक किया है।