
रामेश राजपूत

सीपत- दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे युवक को पार्टी में मौजूद अन्य दोस्तों ने पुरानी रंजीत को लेकर मिलकर हमला कर दिया और बुरी तरह से हाथ पैर बेल्ट से पिटाई कर दी घायल युवक ने युवकों को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन पुराने विवाद को वजह बना कर युवकों ने बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है मिली जानकारी के अनुसार सीपत के समेटा तालाब के पास रहने वाले प्रशांत कुमार श्रीवास ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार की शाम अपने दोस्त के बर्थडे के दौरान पार्टी में पहुंचे गांव के ही आकाश परिहार नमन वर्मा उमेंद्र वर्मा राजा यस खरे के साथ मिलकर पुराने विवाद को वजह बनाकर फिर से भी बात करते हो मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है

जिसमें पीड़ित युवक प्रशांत ने बताया है कि उसकी बहन को स्कूल जाने के दौरान आकाश परिहार परेशान करता था जिस पर उसने उसे समझाइश दी थी और ऐसा दोबारा नहीं करने कहा था जिसका बदला लेते हुए ही आकाश परिहार और उसके साथियों ने मंगलवार की शाम प्रशांत की बुरी तरह से पिटाई कर दी मामले में घायल प्रशांत ने आकाश परिहार और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर सीपत पुलिस ने उक्त युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत बलवा मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है और विवेचना में जुट गई है।