बिलासपुर

अंधविश्वास का झांसा देकर महिला से ठगी का मामला…बीच बाज़ार 2 आरोपियों ने निकलवाये गहने और हो गए गायब

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलबाजार – सदरबाजार के पास सामान खरीदने आई एक महिला से अंधविश्वास का झांसा देकर सोने का मंगलसूत्र, सोने की चूड़ी, टॉप्स और मोबाईल फोन सहित नगदी 1800 रुपए की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें नूतन चौक सरकंडा निवासी अंजना खरे 4 मई की शाम गोलबाजार आई हुई थी जो सामान खरीद कर जा रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति पास आकर तुम्हारे बच्चे पर गहरा संकट है, बड़ी घटना हो सकती है बोलने लगा, फिर जब वह हनुमान मंदिर की ओर गई तो वह व्यक्ति भी पीछे आ गया और अपनी बातों में फंसा लिया इसी दौरान एक और व्यक्ति आया जिसने आंख बंद कर 10 कदम आगे जाने पर माता के दर्शन होने का झांसा दिया और प्रार्थिया के सारे गहने बैग में रखने बोले जैसे ही महिला ने सारे गहने बैग में रखे, उन्होंने आंख बंद कर 10 कदम आगे जाने के लिए कहा जिससे माता के दर्शन होने और जैसे ही महिला आगे बढ़ी अज्ञात आरोपी उनका बैग लेकर फरार हो गए। प्रार्थिया ने बताया कि उनके बैग में एक मंगलसूत्र, सोने की चार चूड़ी, सोने के 2 टॉप्स, एक कुर्ती, मोबाईल, 1800 रूपए नगद थे, घटना के बाद अपने साथ ठगी होने का अहसास होने पर उन्होंने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 34-IPC, 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Breaking