भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – पैट्रोल पंप कर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक को पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा निवासी दिलीप प्रसाद विगत 6 वर्षो से गोमती पेट्रोल पंप में मैनेजर एवं सेल्समेन का कार्य कर रहा है । 08 मई को घरघोड़ा साप्ताहिक बाजार होने से पंप में भीड़ था। जहा शाम करीब 06-07 बजे एक काले रंग के हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल में घरघोड़ा निवासी बिट्टू और शैलेष आये और जल्दी हमारे मोटर सायकल में पेट्रोल डालो कहकर बेवजह गाली गलौच करने लगे। जिसपर पंप संचालक ने उन्हे समझाइए दी। जिसके बाद वहा से वह चले गए। लेकिन कुछ देर बाद वहा पुन पंप पहुंचकर गाली गलौज करने लगे।
इतना ही नहीं वह कुछ देर में वहां से चले गए फिर दोनो युवक रात्रि लगभग 09.40 बजे वापस पंप पहुंचे और प्रार्थी दिलीप प्रसाद को जान से मारने की नियत से नुकीला व धारदार लोहे के हथियार से वार किया। जिससे घायल प्रार्थी को गम्भीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इधर मामले में स्थानीय पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर जांच शुरू कर आरोपियों की खोजबीन कर रही थी। तभी पुलिस ने घरघोड़ा निवासी बिट्टू और शैलेष को उनके ठिकाने में दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर आरोपियों की तत्काल पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी एवं स्टाफ की विशेष भूमिका रही है