
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंप कर्मी के साथ चाकू की नोक पर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत माता चौरा पुराना सरकंडा निवासी कान्हा साहू ने सरकंडा थाना में दर्ज कराया है। जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोज की तरह वहा शुक्रवार को भी सरजू पेट्रोल पंप में पैट्रोल डालने का काम कर रहा था। तभी सुबह अचानक निशांत और आनंद वहा पहुंचे और प्रार्थी के हाथ से पंप का पैसा लूटने लगे। जिन्हे मना करने पर उन्होंने प्रार्थी पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे प्रार्थी दाहिने हाथ के भुजा, और कलाई के उपर चोट लगी। इधर इस बीच आरोपी निशांत चाकू से वार कर वहां से भाग गया लेकिन उसका साथी आनंद को पंप के अन्य कर्मचारियो ने पकड़ लिया। इधर प्रार्थी को आनन फानन में साव नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराया गया। वही प्रार्थी की शिकायत के बाद सरकंडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।