बिलासपुर

बच्चे के अपहरण मामले में आया दुखद पहलू सामने, हत्या कर मामले को दिया गया था अपहरण का रूप…आखिर ऐसा क्यूँ किया इस कातिल ने

उदय सिंह/ रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र से बच्चे के अपहरण की वारदात में दुखद पहलू सामने आया है। अपहरण की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है, लेकिन इस मामले में जो खुलासा हुआ है वह बेहद ही दुखद और चौकाने वाला है। दरअसल 9 वर्षीय मासूम प्रियांशू नायक की हत्या कर दी गई है और मामले को अपहरण का रूप दिया गया है, और यह सब किया है उस युवक ने जिसे मासूम प्रियांशू के पिता उसकी बड़ी बहन का हाथ सौंपने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार प्रियांशू नायक के होने वाले जीजा ने ही मासूम की मुँह दबाकर हत्या की और लाश को पचपेड़ी के कन्या शाला में छुपा दिया था।

अब तक सामने आए तथ्यों से यह बात सामने आई है कि जिस लड़के की शादी मासूम प्रियांशू की बड़ी बहन से होने वाली थी, पूरा परिवार जिस युवक के परिवार का इंतजार कर रहा था, उसी युवक आरोपी ओम नायक ने बच्चे को ले जाकर उसकी हत्या कर दी और घर पहुँचकर बच्चे के अपहरण होने की झूठी कहानी गढ़ दी,

जिसके बाद प्रियांशू के माता पिता अपहरण की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुँचे, और जिसके बाद ही पुलिस अलर्ट हुई और गंभीरता से जांच में जुट गई, इस दौरान रेंज आईजी रतनलाल डांगी पचपेड़ी थाने पहुँचे थे, जिन्होंने बच्चे को बरामद करने आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए थे, जिस पर 6 टीमों को मामले की जांच में लगाई गई थी, तभी पुलिस इस नतीजे तक पहुँची। पुलिस को युवक ओम नायक के बयान और परिजनों से पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे, तब पुलिस ने युवक ओम को कब्जे में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। 

आखिर ऐसा क्यों किया….

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि आरोपी युवक ओम नायक पिता राजाराम नायक उम्र 19 वर्ष प्रेमनगर सूरजपुर का मृतक बच्चे के घर आना जाना था और वह उसके साथ खेलता, घूमता फिरता था, इसी दौरान आज 11 बजे के करीब भौंरा खेलने के दौरान कुछ विवाद हुआ और आरोपी ने बच्चे का मुंह दबाकर हत्या कर दी, फ़िलहाल इस कारण के अलावा कुछ और भी वजह हो सकती है, जिसके लिए पुलिस पूछताछ अब भी जारी है। 

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...