
रमेश राजपूत

रायपुर – भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं , जिनमें कुल 1385522 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 32063 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है । छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 286291 सेम्पल्सकी जांच हो चुकी है जिसमे 7489 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई , जिनमें अब तक कुल 4944 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, वही 2502 मरीज सक्रिय हैं । प्रदेश में आज कुल नए 305 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें रायपुर से 161 , दुर्ग से 80 , बिलासपुर से 18 , बलौदाबाजार से 16 , राजनांदगांव से 13 , कांकेर से 05 , मुंगेली , सूरजपुर व कबीरधाम से 02-02 , बालोद , बेमेतरा , महासमुंद , सरगुजा , कोरिया व दंतेवाड़ा से 01-01 मरीज शामिल है, वही बीती रात जांजगीर – चांपा जिले से कुल नए 02 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी।

इनके अलावा प्रदेश में 4 मौंते भी इस महामारी से हुई है, जिसमें जिला रायपुर से नयापारा निवासी 46 वर्षीय महिला को सांस लेने में तकलीफ और गंभीर बीमारी से पीड़ित थी उनकी मौत डॉ . बी.आर. अम्बेडकर हॉस्पीटल में हो गई, वही जिला बलौदाबाजार से बिलाईगढ़ निवासी 38 वर्षीय महिला की मेकाहारा में मृत्यु हो गई । जिला सूरजपुर से 20 वर्षीय युवक की सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से मृत्यु हो गई , युवक को बेहोशी की स्थिति में अन्य राज्य से सी.एच.सी. बिहारपुर , जिला सूरजपुर छ.ग. लाया गया था , जो पूर्व से ही बुखार सर्दी , कफ व खांसी से पीड़ित था । मरीज कालांतर में कोरोना पॉजीटिव पाया गया , मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में शिफ्टींग के दौरान रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई, जिला दुर्ग से 72 वर्षीय पुरुष को सांस लेने में तकलीफ , कफ , बुखार व सोरायसिस से पीड़ित था उनकी मृत्यु सेक्टर -9 , अस्पताल भिलाई में हो गई, मरने वाले सभी मरीज अन्य बीमारियों के साथ ही कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे।