मुंगेली

मुंगेली पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष का हुआ आतिशी स्वागत, कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम

आकाश दत्त मिश्रा

पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद विधायक मोहन मरकाम पहली बार मुंगेली पहुंचे। मंगलवार को बेमेतरा में कांग्रेस कमेटी की बैठक लेने के बाद वे कवर्धा पहुंचे और फिर कवर्धा से पंडरिया मार्ग होते हुए शाम के वक्त उनका मुंगेली प्रवेश हुआ। मुंगेली के सरहद से ही स्वागत का सिलसिला आरंभ हो गया। हर जगह मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका आतिशी और गाजे बाजे के साथ स्वागत किया।

नए नवेले पीसीसी अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया। रोड शो के दौरान मोहन मरकाम का काफिला आगे बढ़ते हुए पड़ाव चौक पहुंचा, यहां भी उनका बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। इससे आगे बालानी चौक पर पार्षद संजय जायसवाल और मकबूल खान के नेतृत्व में मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

यहां स्वागत की परंपरा में पंथी नृत्य, रावत नाच दल भी शामिल रहा। इसके पश्चात पीसीसी अध्यक्ष का काफिला पुराना बस स्टैंड की ओर बढ़ा ,जहां जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। विशाल मंच पर मोहन मरकाम का कार्यकर्ताओं ने फूल माला और बुके के साथ स्वागत किया। यहां अध्यक्ष को आतिशी सलामी दी गई। इस मौके पर यहां छाया विधायक राकेश पात्रे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आत्मा सिंह छत्रिय, संजय यादव , मीडिया प्रभारी अभिलाष सिंह, हेमेंद्र गौरव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे । जब पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का काफिला बस स्टैंड से आगे बढ़ने लगा तो इसके बाद मौसम के मिजाज बिगड़ने लगे और फिर थोड़ी देर में बारिश भी शुरू हो गई।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,