
रमेश राजपूत
बिलासपुर – बिलासपुर पुलिस द्वारा जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अवैध नशीले मादक पदार्थो एवं शराब पर अंकुश लगाने हेतु शक्ति से कार्यवाही करने तथा आदर्श आचार संहिता लागू होने पर क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियो पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर थाना क्षेत्र में निगाह रखी जा रही है। इसी दौरान सूचना मिली कि एक महिला एवं पुरूष गांधी चौक के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है मुखबिर सूचना पर अमर काम्पलेक्स के सामने मेन रोड गांधी चौक के पास आरोपी पूजा चौहान पति कबीर चौहान उम्र 31 वर्ष और अनुराग उर्फ अन्नू उर्फ पीयूष वर्मा पिता सुरेश वर्मा उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी जिला सक्ती को घेरा बंदी कर पकडा गया। आरोपियो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 5 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 51000 रूपये एवं एक बुलेट वाहन क्र. सीजी 10 बी.जी. 3890 जप्त किया गया है, आरोपियो को गिरफ्तार का न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है ।