
रमेश राजपूत
बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र स्थित देवरीखुर्द हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में एक बार फिर अज्ञात चोरों का आतंक सामने आया है, जिसमें रेलवे कर्मचारी एन नागराजू मकान नंबर एलआईजी 48 में अपनी पत्नी एन लक्ष्मी प्रसन्ना और पुत्री के साथ रहते है, जो बीती रात खाना खाकर अपने कमरे में सो रहे थे, तभी सुबह करीब 5:15 बजे जब आहट पाकर प्रार्थी एन नागराजू की नीद खुली तो देखा एक नकाबपोश चोर आलमारी खोलकर तलाशी ले रहा है जैसे ही उन्होंने उसे देखा चोर चोर चिल्लाने लगा और उसे भगाने की कोशिश करने लगा तभी उनकी पत्नी भी जाग गईं और अज्ञात चोर ने दोनों पति पत्नी पर हमला कर दिया जिससे मारपीट करते हुए पहले प्लास्टिक की कुर्सी से ताबड़तोड़ वार कर दिया, फिर खिड़की में लगे काँच से हमला कर दिया, जिससे उनकी पत्नी की गम्भीर रूप से घायल हो गई और खून से लहूलुहान हो गई, तब तक अज्ञात चोर छत के टावर से निकलकर भाग गया। घटना के बाद प्रार्थी ने अपनी पत्नी को हॉस्पिटल में पहुँचा उपचार कराया और घटना की रिपोर्ट तोरवा थाने में दर्ज कराई है, जहा उन्होंने एक मोबाईल के चोरी होने और जानलेवा हमला करने की शिकायत की है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 394-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।