
डेस्कबिलासपुर से 50 किलोमीटर दूर पर्यटन स्थल बंजारी घाट के खतरनाक मोड़ पर सड़क हादसा हो गया। जिसमें हेमू नगर निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई ,वहीं छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । यह दुर्घटना चालक के शराब के नशे में धुत होने की वजह से हुई । बिलासपुर से कुछ युवक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर पेंड्रा घूमने जा रहे थे। कार का चालक शराब के नशे में धुत था। बंजारी घाट पहुंचने पर वह कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार घाटी में उतरती चली गई।
कार के पलट जाने से इस हादसे में हेमू नगर, बिलासपुर निवासी अनिल कैथवास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके अन्य 6 साथी बुरी तरह घायल हो गए हैं। सूचना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए पेंड्रा अस्पताल ले जाया गया ।
घायलों का इलाज फिलहाल सिम्स, पेंड्रा और गौरेला में किया जा रहा है। हाल ही में मोटर व्हीकल एक्ट में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है, जिसका सोशल मीडिया पर खूब उपहास उड़ाया जा रहा है। शराब पीकर गाड़ी चलाना क्यों खतरनाक अपराध माना गया है, शायद इस हादसे के बाद उन लोगों की समझ में आ जाए जिन्होंने सोशल मीडिया पर नए मोटर व्हीकल एक्ट को हास परिहास का विषय बना कर रख दिया है।