
रमेश राजपूत

बिलासपुर– इंटरनेट की वर्चुअल दुनिया कामों को आसान तो बनाती ही है, साथ ही दुनिया को एक बिंदु में समेट भी सकती है, लेकिन इसके एक गलत इस्तेमाल से बड़ा नुकसान भी हो सकता है। आधुनिकता के इस दौर में लगभग सभी इस जादुई जाल में फंस चुके है, जिसके बिना अब कोई भी काम सरलता से नही किया जा सकता, लिहाज़ा इस जादुई जाल से सभी वर्ग के लोग जुड़ चुके है। लेकिन इन्ही यूजर्स में कुछ शातिर अपराधी भी है, जो हैकिंग के नए रास्तों से आप पर नजर रखे हुए है और आपको नुकसान पहुँचा सकते है। ज्यादातर मामलों में यह नुकसान आर्थिक से प्रभावित करने वाला रहा है, इसलिए इंटरनेट का इस्तेमाल अब और ज्यादा सतर्क होकर करने की जरूरत है। क्योंकि बिलासपुर पुलिस ने एक ऐसे ही हैकर्स की टीम को धर दबोचा है, जो इंटरनेट के अन्तराष्ट्रीय डाटा हैक कर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के हाथ लगे तीनों शातिर नाबालिग है, जो छोटी उम्र से ही इंटरनेट की दुनिया में गोते लगाने लगे थे और इस उम्र तक पहुँचते- पहुँचते साइबर क्राइम के अपराधी बन बैठे। बिलासपुर एडिशनल एसपी ओ पी शर्मा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर में कुछ शातिर हैकर्स द्वारा इंटरनेट का गलत इस्तेमाल कर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे थे, जो अंतराष्ट्रीय डाटा हैक कर क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर महंगे मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीदी कर बेचा करते थे, वही सोशल साइट्स पर फेक आईडी का उपयोग कर ब्लैकमेलिंग, ठगी और कैश रकम की वसूली करते थे। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल की टीम ने पहले तो इन अपराधियों की गतिविधियों पर नज़र रखना शुरू किया फिर उनके क्राइम को पकड़ लिया। जैसे ही उनके कारनामों की जानकारी की पुष्टि हुई पुलिस ने तीनों नाबालिग हैकर्स को अपने कब्जे में ले लिया, जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने हैरान करने वाले वाकिये बताए, पुलिस के अनुसार तीनो हैकर्स अंतराष्ट्रीय केडिट कार्ड सर्वर को हैक कर डाटा चुराते थे, फिर उनसे ऑनलाइन शॉपिंग कर महंगे सामान खरीदते थे, जिसे यहाँ बेचकर कैश रक़म हासिल करते थे और आपस मे बांट लेते थे।

वही सोशल साइट्स पर फेक आईडी बनाकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे और ब्लैकमेलिंग कर पैसे वसूल करते थे, इसके अलावा ऑनलाइन फ्राड और चीटिंग करना उनके लिए आम हो चुका था। पुलिस ने तीनों आरोपियों से 25 नग से अधिक आईफोन , 2 नग लैपटॉप , 1 नग आईपैड , 2 नग आईवाच , फर्जी सिम कार्ड एवं एक कार जप्त को जब्त किया है और इस हाईटेक साइबर क्राइम को पकड़ा है।