
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में बाइक खरीदी बिक्री के बाद रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मांगने पर हत्या की वारदात सामने आई थी, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, ग़ौरतलब है कि बीरबल प्रसाद उइके ने 22 हजार रुपए में आरोपी मनोज चेचाम निवासी पाली से बाइक खरीदी थी, जिसके ही रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की मांग के दौरान विगत 2 नवंबर 2023 को बाइक खरीदने वाले ग्रामीण बीरबल और मनोज के बीच हाथापाई भी हुई थी, जिसमें आरोपी ने मृतक बीरबल को गला दबाकर सीमेंट के चबूतरे से गिरा दिया था, जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई, मामले में जांच के दौरान पुलिस ने आईपीसी 302 के तहत आरोपी मनोज चेचाम को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।