रमेश राजपूत
कोटा – महावीर कोल वासरी के विरोध में बैठे प्रदर्शनकारियों पर दीवार गिरने से 5 लोग घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथर्रा में महावीर कोलवाशरी का विरोध करने कुछ प्रदर्शनकारी टेंट लगाकर मौके पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, जहाँ आज तेज बारिश और आंधी तूफान की वजह से उनका टेंट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही प्रदर्शनकारियों के ऊपर दीवार भी गिर गई, जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने तत्काल राहत कार्य करते हुए घायलों को कोटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जिनमें घायल आलोक गोस्वामी पिता जीतेन्द्र उम्र 18 साल निवासी पथर्रा, अनुराग गोस्वामी पिता जीतेन्द्र उम्र 16 साल निवासी पथर्रा, बजरहा केंवट पिता जोहन उम्र 42साल निवासी खरगहनी, कमल गोंड पिता मुड़िया उम्र 65 साल निवासी खरगहनी, शंकर यादव पिता मालिकराम उम्र 44 साल निवासी का उपचार कराया गया है, जहाँ से उन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।