
सत्याग्रह डेस्क
गाडियों के सुरक्षित परिचालन में चालक एवं परिचालक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके कार्य का कोई निश्चित समय नहीं होता। इन्हें कार्य के दौरान दूसरे स्टेशनों में रूकना होता है। रेलवे प्रशासन द्वारा इनके बेहतर आवासीय एवं आराम सुविधा हेतु मुख्य स्टेशनों में रनिंग रूम की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
मंडल के 08 स्टेशनों बिलासपुर, ब्रजराजनगर, रायगढ, कोरबा, खोंगसरा, शहडोल, करंजी एवं बिजुरी में रनिंग रूम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर मण्डल अपने रनिंग कर्मचारियों के सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कडी में रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशानुसार मंडल विद्युत सामान्य विभाग द्वारा मंडल के सभी 08 स्टेशनों में स्थित रनिंग रूम में वातानुकूलन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उपरोक्त रनिंग रूमों के सभी शयनकक्षों में कुल 212 नग एसी का प्रावधान किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य है यह कि जब रनिंग स्टाफ कार्यमुक्त होकर रनिंग रूम में पहुंचे तो उन्हें घर जैसा पर्याप्त आराम की सुविधा मिले जिससे वह अपने अगले कार्य को पूर्ण सतर्कता एवं पूरी कार्यशीलता के साथ पूरा कर सके।