बिलासपुर

शिक्षा विभाग :- अनुकम्पा नियुक्ति के पूर्व दावेदारो को लेकर मंगाई जा रही दावा आपत्ति…7 दिवस के भीतर कर सकते है आवेदन

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – गत वर्षो में शिक्षा विभाग में हुए अनुकम्पा नियुक्ति के मामले में गड़बड़ी के मद्देनजर नई नियुक्ति के पूर्व दावा-आपत्ति मंगाई जा रही है। इसी कड़ी में जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने 6 आवेदनों के लिए आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। डीईओ ने बताया कि मस्तूरी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मस्तूरी में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत स्व. प्रकाश चंद यादव के आश्रित परिवार की सूची में से दिलेससरी बाई यादव, तखतपुर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघनपुरी में प्रधानपाठक पद पर कार्यरत स्व. रमाशंकर शर्मा के आश्रित परिवार से वैशाली शर्मा, शासकीय प्राथमिक शाला जुनवानी में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत दिवंगत स्व. रामकुमार राठौर के परिवार से उनके पुत्र अमरदीप सिंह राठौर, बिल्हा के शासकीय प्राथमिक शाला डड़हा में प्रधानपाठक पद पर कार्यरत स्व. सुरेश कुमार व्यास के आश्रित परिवार से ममता शर्मा, मस्तूरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पचपेड़ी में कार्यरत दिवंगत स्व. मनोज कुमार भारद्वाज के आश्रित परिवार में से एम.लिंकन भारद्वाज एवं कोटा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा में प्रधानपाठक पद पर कार्यरत स्व. मनाराम सिदार के आश्रित परिवार के सदस्य में से उनके पुत्र राजेश कुमार सिदार ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है। उक्त मामलों में डीईओ ने अपिल की है कि यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे 7 दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट स्थित कक्ष क्र. 25 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।

error: Content is protected !!
Letest
मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम...