मस्तूरी

VIDEO: धारदार हथियारो की नोक पर 3 मालवाहक वाहनों से 500 लीटर डीजल की लूट…मस्तुरी के पाराघाट टोल प्लाजा के पास की घटना,

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाराघाट टोल प्लाजा के पास ब्रेक डाउन होने से सड़क किनारे खड़ी 1 ट्रक और 2 ट्रेलरों से अज्ञात 5 से 6 आरोपियों ने ड्राइवरों को धारदार हथियारों से डराकर तीनो वाहनों से करीब 500 लीटर डीजल की लूट की घटना को अंजाम दिया है। कार से पहुँचे लुटेरों ने घटना को अंजाम देकर जांजगीर चांपा की ओर फरार हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना अंतर्गत ग्राम पाराघाट स्थित टोल प्लाजा के पास बुधवार ,गुरुवार की रात को उड़ीसा से आ रही ट्रक क्र. CG 15 DY 8315 का ब्रेक डाउन होने पर टोल प्लाजा के पास ट्रक खड़ी कर ड्राइवर ट्रक में ही सो गया वही पास में 2 अन्य ट्रेलर क्र.MP 18 ZB 2917 और MP 18 ZB 2983 भी खड़ा हुआ था और उसके भी ड्राइवर ट्रेलर के अंदर केबिन में सो रहे थे। तभी सुबह भोर में 4:30 बजे के आसपास  जांजगीर चांपा तरफ से एक सफेद कलर की एसयूवी कार ट्रक के 100 मीटर के लगभग पहले रुकी उसके बाद कार से 5 से 6 लोग अपने हाथ में चाकू और गुप्ति, छुरा जैसे धारदार हथियार लेकर उतरे जिसके बाद ट्रक के डीजल टैंक से डीजल की ढक्कन को तोड़ डीजल को पाइप द्वारा अपने डिब्बे में डालने लगे जिसके बाद आहट सुन ट्रक ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो हथियारो से लैश अज्ञात आरोपियों ने ड्राइवर को केबिन से नीचे उतरने पर जान से मारने की धमकी देकर धमकाया,

जिससे ड्राइवर डर से केबिन में ही बैठे रहे, जब ट्रक से पूरा डीजल लगभग 200 लीटर निकालकर आरोपी वापस जांजगीर चांपा की ओर भाग निकले, उसके बाद ट्रक ड्राइवर ने नीचे उतर इसकी जानकारी अन्य गाड़ी चालकों को दी तभी पास में खड़े 2 अन्य ट्रेलर के चालको ने भी यही घटना अपने साथ होना बताए और उन लोगो के भी दोनो वाहनों से लगभग 300 लीटर से ज्यादा डीजल की चोरी कर लेना बताया जिसके बाद वाहन चालकों ने इस घटना की जानकारी अपने वाहन मालिकों को दी। जिसके बाद डायल 112 को इसकी सूचना दी गई, मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने इस घटना की एफआईआर मस्तुरी थाना में दर्ज करवाने की बात कही तो वाहन चालक बाहरी होने से और लंबी दूरी तय कर वापस जाने के डर से बिना शिकायत दर्ज करवाए ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

हाइवे में अनेकों बार घट चुकी है डीजल चोरी की घटना

बिलासपुर से रायगढ़ जाने वाली नेशनल हाईवे 49 में पाराघाट टोल के आगे अकलतरा के आसपास अनेकों बार अज्ञात आरोपियों के द्वारा हथियार दिखा डीजल चोरी की घटना सामने आ चुकी है। लेकिन ज्यादातर मामलों में घटना के बाद वाहन चालक बाहर के होने की वजह से अपराध दर्ज करवाए ही लौट जाते है, जिसके वजह से अज्ञात डीजल लुटेरों के हौसले बुलंद हो गए है, और वह खुलेआम लूटपाट और डीजल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।

error: Content is protected !!
Letest
मजदूरी करने आई महिला से दुष्कर्म का मामला....पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने और दैहिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार... पुलिस ने नाबालिग को भी किया ब... एक्सीडेंट अपडेट:- बस दुर्घटना में घायल 1 बच्चे ने ईलाज के दौरान तोड़ा दम, मुख्यमंत्री ने जताया शोक VIDEO: सड़क हादसा :- लालखदान ओवरब्रिज के पास तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी…बस में सवार 25- 30 ... अपहरण और फिरौती का मामला निकला झूठा....प्रेमी से शादी करने युवती ने बनाई थी साजिश, पुलिस ने किया माम... अपने अकाउंट में पैसा लेने वाले प्रधान आरक्षक और आरक्षक हुए सस्पेंड... एसपी ने की कार्रवाई VIDEO:- डायल 112 टीम के आरक्षक और सीआरपीएफ जवान के बीच मारपीट…सड़क पर खड़ी बाइक हटाने को लेकर हुआ वि... पुलिस विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लाख की ठगी....पुलिस ने फरार दूसरे पार्टनर को किया गिरफ्त... शेयर मार्केट का पैसा 28 लाख 11 हजार रुपए OTP पूछकर किया ट्रांसफर.... धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ... घर में अकेली महिला से डरा धमकाकर दुष्कर्म का मामला....फरार आरोपी पहुँचा सलाखों के पीछे