बिलासपुर

खनिज विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई… देर रात छापेमारी में ट्रैक्टर, हाइवा और चैन माउंटेन सहित 8 वाहन जब्त

उदय सिंह

बिलासपुर – खनिकर्म विभाग ने 06 जुलाई को रात्रि में ग्राम कुकुर्दीकला, अमलडीहा,उदयबंद,गतौरा लोधीपारा, लोफंदी, सेंदरी, कछार निरतू और धुरीपारा मंगला क्षेत्र में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों का सघन जांच किया गया। रात्रि लगभग 3 बजे को ग्राम कुकुर्दीकला ,थाना एवं तहसील-पचपेड़ी में शिवनाथ नदी के भीतर दो नग चैन मांउटेड मशीन को खनिज रेत के अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर नदी के बाहर खड़ा कर जप्तकर सील किया गया।

दो नग लोड हाइवा को नदी के रास्ते मे फंसे होने के कारण चैन माउंटेड मशीन मालिक के सुपुर्दगी में दिया गया। एक हाइवा को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर पुलिस थाना पचपेड़ी की अभिरक्षा मे रखा गया है। ग्राम गतौरा में मुरूम मिक्स चिल्ली पत्थर का अवैध परिवहन करते 2 ट्रेक्टर को जप्तकर पुलिस थाना सरकंडा के अभिरक्षा मे रखा गया है।

ग्राम कछार मे खनिज रेत के अवैध परिवहन करते 1ट्रेक्टर को जप्त कर पुलिस थाना कोनी के अभिरक्षा मे रखा गया है। सभी के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
18 प्रकार के दस्तावेजों में से किसी 1 से मतदाता दे सकते है अपनी पहचान... वार्ड 69 में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव बंटी ने निकाली भव्य रैली, जनता से किया समर्थन का आग्रह वार्ड 29 से निर्दलीय प्रत्याशी एस.डी. कार्टर ने दिखाई दमदार दावेदारी गली गली में राम राज्य लाएंगे शिव सेना प्रत्याशी रेवती यादव को तीर कमान में बटन दबाएंगे.... नगर निगम चुनाव:- जनता ने बदला रुख, तीसरा विकल्प बना पहली पसंद...महापौर प्रत्याशी रेवती यादव ने कहा प... सीपत:- अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई, पकड़ी गई 4 लाख 70 हजार रुपए कीमती 1575 लीटर कच्ची शराब, 8 आरो... न्यूज़ पेपर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार... ट्रेनों में लाखों की चोरी को देते थे अंजाम...रेलवे सुरक्षा बल... वार्ड 66 में भाजपा पार्षद प्रत्याशी अंचल दुबे को मिल रहा भारी जनसमर्थन.... मुख्यमंत्री ने भी मांगे व... वार्ड 69 में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश यादव को मिल रहा अपार जनसमर्थन...कहा समुचित और व्यवस्थित विकास हम...