
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गतौरा से सुखरीपाली रोड पर बीती रात हाइवा क्रमांक सीजी 10 बीएल 3887 की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची मस्तूरी पुलिस ने शव को पीएम के लिए मस्तूरी भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 10 बजे के करीब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राम गतौरा से ग्राम सुखरीपाली रोड पर हाइवा ने एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया है मौके पर पहुँची पुलिस ने पाया कि मृतक की उम्र लगभग 50-55 वर्ष का है जिसने काले रंग का हाफ टी शर्ट और लोवर पहना है जिसके पास और कोई भी पहचान के लिए सामान नही है वही चेहरा भी हाइवा के पहिये के नीचे आने से पहचान के योग्य नही है, लिहाज़ा आस पास के गांव में पूछताछ और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। मामले में पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।