मस्तूरी

मस्तूरी:- खाद, बीज और केसीसी ऋण के लिए भटक रहे किसान… संस्था प्रबंधक की मनमानी से जैतपुरी में पिछड़ रही खेती

उदय सिंह

मस्तूरी – विकासखंड अंतर्गत आने वाले शाखा लोहर्सी के ग्राम जैतपुरी के किसान सेवा सहकारी समिति प्रबंधक की मनमानी के शिकार हो रहे है, अभी तक खेती किसानी के लिए उन्हें केसीसी ऋण, खाद बीज का वितरण नही किया गया है, जिससे सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले 5 ग्राम जैतपुरी, रहटाटोर,मनवा, पताईडीह,सेमरा (मौहाडीह) के किसानों की चिंता बढ़ चुकी है।

मामले की शिकायत किसानों ने जिला प्रशासन से भी की है और जल्द से जल्द राहत दिलाने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति जैतपुरी के संस्था प्रबंधक दीपक तिवारी की नियुक्ति ही विवादित रही है, जिसके द्वारा पूर्व में धान खरीदी के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की गई थी, जिसकी शिकायत किसानों ने उच्च अधिकारियों से की थी, जिसकी रंजिश रख संस्था प्रबंधक द्वारा अब किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

किसानों की नही हो रही सुनवाई…

क्षेत्र के किसानों ने पूर्व में भी संस्था प्रबंधक पर भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायत की थी, लेकिन उसके बाद भी संस्था प्रबंधक पर कोई कार्रवाई नही हुई और यही वजह है कि इस वर्ष उसके द्वारा अनुपस्थित रहकर किसानों को भटकाया जा रहा है और अपना बदला लिया जा रहा है, जिसकी शिकायत किसानों ने एक बार फिर की है।

मजबूर किसान मार्केट से खरीद रहे खाद…

मामले में जब किसानों से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि सोसायटी से खाद नही मिलने पर मजबूरन उन्हें मार्केट से ओवररेट में खाद खरीदना पड़ रहा है, जिससे दोहरी मार उन्हें पड़ रही है, किसानों की समस्या की ओर सरकार को जल्द निर्णय लेकर व्यवस्था पर निगरानी रखने की आवश्यकता है।

उच्च अधिकारियों ने तत्काल राहत के दिये निर्देश…

जैतपुरी में किसानों को खाद बीज और केसीसी ऋण नही मिलने की जानकारी से गोधुली वर्मा सहकारिता अधिकारी को अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर संस्था प्रबंधक पर नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई है वही केसीसी की प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही है ताकि किसानों को अविलंब खाद वितरण किया जा सके।

error: Content is protected !!
Letest
घर पहुँच सेवा के साथ समस्याओं के समाधान के लिए की जाएगी विशेष व्यवस्था...वार्ड 05 के भाजपा प्रत्याशी... अंतर्राज्यीय अखबार गैंग का आरोपी बिलासपुर में गिरफ्तार....ट्रेन में यात्रियों के बैग से करते है कीमत... महापौर प्रत्याशी रेवती यादव ने कहा रियायती दरों पर शासकीय कर्मचारियों को भी मिलेगा भूखंड... रहेगी प्... साथ बैठकर शराब पीने वाले ही निकले हत्यारे....पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, सीमांकन कार्य में लापरवाही...जिला कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक नरेश साहू को किया निलंबित, ऑनलाइन चाकू, छुरी मंगाने वालो की बिलासपुर पुलिस ने निकाली कुंडली....10 फरवरी तक थाने में जमा करने  न... भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव प्रचार...रतनपुर मंडल के 3 पदाधिकारी निलंबित, भाजपा ने जारी किया कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र....निगम में टेंडर, जमीन आबंटन, किराया गबन जैसे हुए कई... बर्ड फ्लू अलर्ट :- संक्रमण से बचाव के लिए रेपिड रिस्पान्स टीम गठित....तत्काल सूचना देने अपील, वार्ड क्रमांक 05 में विकास के सवाल पर जनता की नाराजगी, भाजपा प्रत्याशी पर जताया जा रहा भरोसा,