
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिरगिट्टी स्थित हीरानगर प्राथमिक शाला में अज्ञात चोरों ने हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है, जिसकी शिकायत पदस्थ सहायक शिक्षक नरेंद्र द्विवेदी ने थाने में दर्ज कराई है,
जिसमें उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में स्कूल बंद था, जहाँ आज जब पुस्तक वितरण के लिए सभी पहुँचे तो पाया कि कम्पयुटर सेट -02 नग, प्रिंटर -1 नग,
म्युजिक सिस्टम -1 नग, प्लास्टिक कुर्सी 10 नग, व्हील चेयर – 4 नग, नया पर्दा 4 नग, सांइस किट -3 नग, खेल की सामाग्री और स्टेशनरी सामाग्री गायब है,
जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है