
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- दशहरे की रात ग्राम नगपुरा में दो युवकों पर जानलेवा हमला करते हुए एक युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने डेहरिया परिवार के एक नाबालिग सहित 7 आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है आपको बता दें दशहरा देख कर घर लोट रहे करन कुमार रात्रे और कमलेश रात्रे के ऊपर गांव के ही डहरिया परिवार के सुरेश डहरिया,विनोद डहरिया,गंगा प्रसाद ,पुनीत राम डहरिया ,अमन डहरिया,रानी डहरिया सहित एक अन्य नाबालिग द्वारा आपसी विवाद के बाद जान लेवा हमला कर दिया।

इस दौरान कमलेश रात्रे के सिर पर आरोपियों द्वारा रापा के बेंट से हमला कर दिया था। जब तक परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचते उससे पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। जिसकी शिकायत उन्होंने सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी। इधर मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है जिन्हें अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।