
रमेश राजपूत
कवर्धा – प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदी और नाले उफान में है, जिसके चलते कई हादसे हो रहे है वही कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाकुर स्थित ढोल ढोली पुल का जल स्तर बढ़ने से सीमेंट से भरा ट्रेक्टर पानी में बह गया, जिसमे चालक और प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है,
बता दें जिला प्रशासन ने पुल में कोई बोर्ड नही लगाया था, वही चालक ने भी पानी का जलस्तर बढ़ा होने के बाद भी ट्रेक्टर को पुल में उतार दिया जिससे ट्रेक्टर बह गया और चालक सहित 3 लोगों ने जैसे तैसे तैर कर अपनी जान बचाई, जिन्हें मामूली चोटें आई है।