उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम बुढीखार में डायरिया से अचानक तबियत खराब होने से एक 2 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। वही सूचना के बाद मस्तूरी स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंच पीड़ित अन्य ग्रामीणों की जांच उपचार में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम बूढ़ीखार के वार्ड क्र.7 में रहने वाले राजकुमार केवर्त ने बताया की उसके 3 बच्चे है जिसमे दो बेटी और एक बेटा था 2 वर्षीय बेटा वीर केवर्त दूसरे नंबर का था जिसकी बीती रात 8 बजे के आसपास अचानक से तबियत बिगड़ने लगी उसको लगातार उल्टी दस्त हो रहा था,
जिसको परिजन शुक्रवार सुबह 5 बजे के आसपास मल्हार स्थित हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की सलाह दी गई, तब परिजन उसे मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में ही मासूम की मौत हो गई। वही उसके घर के आसपास करीब 8 से 10 लोग और भी पीड़ित है जिसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंच पीड़ितो के उपचार में जुट गई है।
कुएँ का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
बूढ़ीखार के वार्ड 7 केवट मोहल्ला जहां डायरिया की शिकायत है उस मोहल्ले में एक भी हेडपंप नही है जिससे ग्रामीण पास ही खुले में स्थित कुएं का पानी पीने को मजबूर है। इस नजारे ने नल जल योजना सहित अन्य स्वच्छ जल आपूर्ति के सारे दावों की पोल खोल दी है।
स्वास्थ्य अमला मौके पर कैंप लगा कर रहा उपचार
जब डायरिया से मौत मामले में मस्तूरी बीएमओ डॉ.अनिल कुमार से जानकारी ली गई तब उन्होंने बताया की एक बच्चे की मौत की जानकारी मिली है जिसके बाद वहां स्वास्थ्य अमला को मौके पर भेज मोहल्ले के अन्य पीड़ितो का मौके पर उपचार किया जा रहा है। साथ ही कुएँ के पानी का भी सेंपल लेकर उसकी जांच की जा रही है।