
डेस्क
श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद बिलासपुर द्वारा सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी महाराज के 550वें पावन प्रकाश पर्व की खुशी में आयोजित विशाल निःशुल्क आयुर्वेद न्यूरो थेरेपी चिकित्सा शिविर के आयोजन को लेकर सिक्ख समाज अत्यंत उत्साहित है।
इस शिविर में अभी तक लगभग 600 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है जिसमें केरल , तमिलनाडु , मध्य प्रदेश , दिल्ली , उड़ीसा , महाराष्ट्र , झारखंड , आंध्र प्रदेश सहित पूरे छतीसगढ़ से रजिस्ट्रेशन कराये गये हैं
इस शिविर में पूरे देश में प्रसिध्द डॉ. मनोज शर्मा ( कोटा राजिस्थान वाले ) एवं 60 विशेषज्ञों की टीम द्वारा कमरदर्द , जोड़ों का दर्द , घुटनों का दर्द , कंधों में जकड़न , सर्वायकल स्पोण्डिलाईटीस , न्यूरो लाजिकल समस्या , कोहनी की समस्या , टखने का दर्द , मष्तिष्क पक्षाघात इत्यादि बीमारियों का उपचार न्यूरो थेरेपी द्वारा किया जावेगा
उक्त शिविर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक इलाज किया जाएगा
शिविर में रजिस्ट्रेशन हेतु
1..गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा
2.हरजीत सिंह सलूजा 9827233000
3.चरनजीत सिंह गंभीर 7697621000
4.मंदीप सिंह गंभीर 9424252872
5.अमोलक सिंह सलूजा 9425181000
6. डॉ दिनेश कुमार साहू 7581833883
7.भूपेंद्र सिंह गांधी 9425221000
8. सुरेंद्र सिंह छाबड़ा
9713149000
9.महेश अग्रवाल 9425220777
10.प्रतीक गुप्ता
से संपर्क किया जा सकता है
उक्त शिविर को सफल बनाने हेतु गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अलावा पंजाबी युवा समिति , स्त्री सत्संग , सुखमनी सर्कल , आदर्श पंजाबी महिला संस्था , पंजाबी सेवा समिति , खालसा सेवा समिति, गुरमत ज्ञान सोसायटी , पंथ प्रचार कमेटी, बिलासपुर लेडीज़ सर्कल 144, बिलासपुर राऊंड टेबल 283 के सदस्य सक्रिय हैं
शिविर की तैयारियों के सम्बन्ध में गुरुद्वारा दयालबंद में आज मीटिंग आयोजित की गई जिसमे गुरुद्वारा दयालबंद प्रधान अमरजीत सिंह दुआ , पूर्व प्रधान जोगिंदर सिंह गंभीर , सचिव परमजीत सिंह सलूजा , कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह अरोरा , नरेन्द्रपाल सिंह गांधी , मंदीप सिंह गंभीर ,कुलदीप सिंह गंभीर , जगमोहन सिंह अरोरा , अमरजीत सिंह छाबड़ा , जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष हरजीत सिंह सलूजा , पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा , पूर्व अध्यक्ष चरनजीत सिंह गंभीर ,सचिव राजविंदर सिंह गंभीर , दिलबाग सिंह छाबड़ा , खालसा सेवा समिति के प्रधान प्रीतपाल सिंह गंभीर ,पंजाबी सेवा समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह खणूजा, पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह सलूजा , अमनदीप सिंह होरा , आल इंडिया सिख फेडरेशन के सतबीर सिंह गोल्डी ,डॉ दिनेश कुमार साहू , आदर्श पंजाबी महिला संस्था की अध्यक्ष रूबी छाबड़ा , पूर्व अध्यक्ष दलजीत कौर सलूजा , सुखमनी सर्कल से दलजीत कौर सलूजा रोमी ,मीत गंभीर , शशि आहूजा , महिंदर कौर सलूजा , ललजीत कौर सलूजा , हरजिन्दर कौर होरा , सुरिंदर कौर छाबड़ा ,कुलदीप कौर छाबड़ा , गोल्डी छाबड़ा , मनप्रीत कौर मक्कड़ , रिया राजपाल , सिल्कि गांधी , रूप्सी आजमानी , अंजलि आजमानी , राज कौर अरोरा , नीरू सलूजा , सरनजीत कौर सलूजा , रविंदर कौर गंभीर प्रिंसी गंभीर , हरमीत सिंह गंभीर आदि उपस्थित रहे