
सत्याग्रह डेस्क

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा 28 मई से 06 जून तक सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने समपार फाटक संरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों, मानवसहित रेलवे समपार फाटकों एवं रेलपथ के किनारे स्थित गाँवों/कस्बों, शहरों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में लोखंडी एवं अमेरी समपार फाटकों में सहा.मंडल सुरक्षा अधिकारी रवि नेवाडे एवं संरक्षा सलाहकारों द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित ढंग से समपार फाटक पार करने के नियम एवं संरक्षा सबंधित जानकारियां एवं परामर्श दिया गया। इस दौरान हैंड बिल, पम्पलेट आदि का वितरण भी किया गया।

इस दौरान उन्हें समपार फाटक को सुरक्षित पार करने के नियमों के बारे में भी बताया गया। उन्हें बताया गया कि समपार फाटक के पास अपनी गाडी धीमा करें, सिंग्नल को देखें यदि सिग्नल हरा हो तो ही आगे बढें। फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करें हडबडाहट में अपनी जान जोखिम में ना डालें। फाटक पार करते समय मोबाइल का उपयोग ना करें।