
रमेश राजपूत
कवर्धा – जिले से फिर एक पिकअप पटलने की घटना सामने आई है, जिसमें पिकअप में सवार 20 श्रद्धालु भोरमदेव मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे, तभी अनियंत्रित पिकअप पलट गई और इस हादसे में एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले के ग्राम किरकि निवासी 20 श्रद्धालु पिकअप में सवार होकर भोरमदेव मंदिर दर्शन के लिए पहुँचे थे, जहाँ से दर्शन कर सभी सरोधा बांध जा रहे थे, तभी ग्राम हरमो के पास यह दुर्घटना हुई, जिसमें पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, हादसें में मौके पर ही एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई,
वही 10 लोग घायल है। घटना की सूचना मिलते ही भोरमदेव थाना पुलिस मौके पर पहुँच राहत कार्य मे जुट गई, जिनके द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। वही घटना के बाद से ही पिकअप चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।