
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलपहरी में संचालित जलान मेल्टर्स प्राईवेट लिमिटेड फैक्ट्री में बिजली सप्लाई के लिए लाए गए 24 बंडल तांबे के तार में से 12 बंडल तार की चोरी हो गई है, मामले में फैक्ट्री संचालक रिषभ जलान ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके फैक्ट्री में बिजली सप्लाई के लिए 24 बंडल ताम्बे का तार रखा था, जिसमें से 12 बंडल तार की चोरी हो गई है, जिसकी कीमत 5 लाख 50 हजार रुपए है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।