
भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – बैंक पासबुक में छेड़छाड़ और फर्जी हस्ताक्षर कर लाखो रुपए का आहरण करने वाले आरोपियों को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पति पत्नी सहित गांव के ही एक अन्य महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार कोसमंदा निवासी आशा बाई चौहान ने सोमवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया की उनके बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक खाते से 2 लाख 55 हजार का आहरण कर लिया गया है। जिसपर चांपा पुलिस ने जांच किया तो पता चला की प्रार्थी के बैंक पासबुक कि चोरी कर आरोपी राजकुमार चौहान द्वारा अपनी पत्नी आशा देवी का फोटो प्रार्थिया के पास बुक में फर्जी तरीके से लगाकर और फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 2 लाख 55 हजार रुपए निकाला गया है। जिसमे गांव की ही उतरा बाई चौहान ने भी उनका साथ दिया था। उक्त मामले में पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी चांपा, उनि बी एस डहरिया, सउनि टी आर जांगड़े, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जयसवाल, महिला आरक्षक सकुंतला नेताम, गौरीशंकर राय एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।