रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – थाना जांजगीर क्षेत्र में एक ही घर के जहर सेवन से हुए 04 लोगो की मृत्यु के संबंध जांच टीम गठित की गई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल के नेतृत्व में अधिकारियों की विशेष टीम गठित की गई है जिसमें विजय पैकरा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, उप निरी. पारस पटेल प्रभारी सायबर सेल और सउनि राम प्रसाद बघेल थाना जांजगीर शामिल है। ग़ौरतलब है कि जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 बोधा तालाब के पास निवासी पंचराम पिता कपिल यादव उम्र 65 वर्ष, पत्नी दिनेश नंदनी यादव 55 वर्ष, पुत्र सूरज यादव 27 वर्ष और नीरज यादव 32 वर्ष ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया, जिनकी ईलाज के दौरान मौत हो गई है घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, घटना 30 अगस्त की रात की है, जब चारों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल लाया गया, जहाँ सिम्स में उपचार के दौरान नीरज की मौत हो गई, फिर एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया था।