जांजगीर चाँपा

नहरिया बाबा मंदिर में ताला तोड़कर दानपेटी की चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार…. बिलासपुर से ट्रेन में पहुँचे थे जांजगीर, फिर भागने चुरा ली बाइक

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले के जांजगीर थाना अंतर्गत नहरिया बाबा हनुमान मंदिर में 25 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोडकर दानपेटी की चोरी को अंजाम दिया था, जिसमें लगभग 90 हजार रुपए से अधिक रकम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, वही इस दौरान एक बाइक क्रमांक सी.जी 11 एके 4750 कीमती 50,000 रू की भी चोरी करने की शिकायत प्रार्थी मनोज सूर्यवंशी निवासी जांजगीर ने दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई थी। विवेचना के दौरान सायबर सेल पुलिस जांजगीर द्वारा बारिकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना में लगे सीसीटीव्ही को चेक करने पर तीन ब्यक्ति रेनकोट पहनकर अपने अपने चेहरे को कपड़े से ढके हुए दिखे। जिसके बाद घटना स्थल से सभी दिशाओं के सीसीटीव्ही फुटेज को चेक करने पर आरोपी घटना स्थल से मोटर सायकल चोरी कर बलौदा होते हुए सीपत, बिलासपुर शहर जाना पता चला।

इसी क्रम में जांजगीर पुलिस द्वारा बिलासपुर जाकर संभावित स्थान में सीसीटीव्ही फुटेज को आसपास दिखाने पर एक व्यक्ति को धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू निवासी भूकम्प अटल अवास थाना सरकण्डा बिलासपुर के रूप में पहचान करने पर संदेही धीरेन्द्र वैष्णव उर्फ टींकू को पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ करने पर अपने अन्य सहयोगी विजय कुमार वैष्णव, रामायण केंवट दोनो निवासी हरदीकला टोना थाना सिरगिट्टी बिलासपुर के साथ मिलकर रात्रि में गतौरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन से नैला रेलवे स्टेशन आना एवं नहरिया बाबा मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी को चोरी करना तथा वापस जाने का साधन नही होने से वहां पर खड़े मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स को चोरी करना उसी मोटर सायकल से तीनो बैठकर बलौदा, सीपत होते हुए बिलासपुर जाना एवं साक्ष्य छुपाने के लिए चोरी का मोटर सायकल एवं पहने हुए रेनकोट को जला देना बताए। प्रकरण के अन्य आरोपी विजय कुमार वैष्णव एवं रामायण केंवट दोनो को हरदीकला टोना से पकड़ा गया,

तीनो आरोपियों से पृथक पृथक पूछताछ करने पर बताये की आरोपियो के द्वारा चोरी की रकम को अपने साथी राजा ठाकुर उर्फ राज निवासी अशोक नगर खमतराई बिलासपुर के किराये के मकान में छुपाकर रखे है। आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किये जाने से नगदी रकम 37236/ रूपया, मोटर सायकल (जला हुआ) कीमती 50 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त औजार को बरामद किया गया है तथा आरोपियों द्वारा शेष रकम को खर्च करना बताया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार कुर्रे, निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, निरी. दिनेश यादव थाना प्रभारी बम्हनीडीह, साइबर सेल प्रभारी उप. निरीक्षक पारस पटेल, चौकी प्रभारी नैला राकेश कुमार सूर्यवंशी एवं सायबर टीम से सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रधान आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, शहबाज अहमद, अर्जुन यादव, चौकी नैला से सउनि आर.के. साहू, प्रआर. भीम श्रीवास, रूद्र कश्यप, आर संतोष प्रधान एवं एसीसीयू बिलासपुर से आर. तरूण केशरवानी का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी शातिर मोबाइल चोर बुलुट गिरफ्तार....गस्त पर निकली पुलिस की सक्रियता से चोरी का खुलासा,