
आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिग्रेड को दी जिसने यहां पहुंच कर आग पर काबू पाया
सत्याग्रह डेस्क
गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनाएं यकायक बढ़ गई है। सोमवार तड़के करीब 4:30 बजे मसनगंज सरजू बगीचा के सीबी हाइट्स की तीसरी मंजिल में रहने वाले विनोद जाजोदिया के मकान में अचानक आग लग गई। यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। जिस वक्त घर में आग लगी जाजोदिया परिवार सो रहा था।
जब घर के अंदर से धुआं निकलने लगा तो पड़ोसियों ने किसी तरह उन्हें जगाया लेकिन तब तक आग सभी कमरों में फैल चुकी थी। इस आग में परिवार के मुखिया विनोद जाजोदिया उनकी पत्नी पद्मा जाजोदिया ,ज्योति जाजोदिया, रचना जाजोदिया, आंति जाजोदिया और कान्हा जाजोदिया चपेट में आ गए।
बुरी तरह झुलसे इन सभी को तत्काल श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,जहां इनका इलाज चल रहा है। वहीं आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिग्रेड को दी जिसने यहां पहुंच कर आग पर काबू पाया।