छत्तीसगढ़बिलासपुर

मतगणना की तैयारी पूरी, 6:45 बजे कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश, 14 -14 टेबल पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ होगी वोटों की गिनती

प्रत्येक गणना कक्ष में गणना एजेंट तार की जाली के बाहर बैठकर गणना प्रक्रिया को देख सकेंगे

सत्याग्रह डेस्क

लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतगणना हेतु बुधवार को यहां शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज कोनी स्थित मतगणना स्थल पर जिले की सातों विधानसभा हेतु माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक, तथा गणना सहायक को मतगणना से संबंधित तीसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ.संजय अलंग पर्यवेक्षक श्रीमती बी.कृष्णा भारथी, श्रीमती टी.सुनीता रानी और संजय कुमार उपस्थित रहे। इस दौरान कर्मचारियों के द्वितीय रेण्डमाईजेशन उपरांत विधान सभा अलॉट की गई। मतगणना दिवस 1 घंटे पूर्व 3रा रेण्डमाईजेशन होगा, जिससे उन्हें मतगणना टेबल अलॉट किया जाएगा जिसमे की वे मतगणना करेंगे। डाक मतपत्रों की गणना हेतु पृथक कक्ष बनाया गया है,

जिसमे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर शैलेश कुमार पांडेय द्वारा मतगणना की बारीकियां बताई गई। कर्मचारियों को प्रपत्रों को भरना एवम उनकी सीलिंग प्रक्रिया बताई गई। उन्हें बताया गया कि प्रत्येक विधान सभा से 5 वीवीपैट पर्ची की गणना अनिवार्य रूप से की जाएगी। उन कंट्रोल यूनिट से मतगणना नही होगी जिनमे मोक पोल के बाद पीठासीन ने सीआरसी नही किया है, अपितु वीवीपैट पर्ची गिनी जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के मशीनों का स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष को आपस बेरिकेट लगाकर जोड़ा गया है ताकि मशीनों को लाने-ले जाने वाले कर्मचारी संबंधित कक्ष में ही आवाजाही कर सके दूसरे नहीं। मतगणनाकर्मियों के लिये सभी कमरों में एसी एवम कूलर की व्यवस्था की गई है। कर्मचरियों को प्रातः 6.45 पर ड्यूटी आदेश तथा परिचय पत्र के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है ।

कर्मचारी अपने साथ मोबाइल फोन या कैमरा नही ले जा सकेंगे। तीन स्तरीय जांच एवं सुरक्षा घेरा बनाया गया है। प्रत्येक विधान सभा गणना कक्ष में 14 टेबल लगाए गए है, प्रत्येक टेबल पर हरेक राउंड की गणना उपरांत मतपत्र लेखा भाग 2 की फोटोकॉपी गणना एजेंट को उपलब्ध कराई जाएगी तथा चक्रवार परिणाम श्याम पट पर प्रदर्शित किया जाएगा। लोकसभा का टेबुलेशन पृथक कक्ष में होगा तथा प्रत्येक चक्र की समाप्ति पर रुझान का अनाउंसमेंट किया जाएगा। प्रत्येक गणना कक्ष में गणना एजेंट तार की जाली के बाहर बैठकर गणना प्रक्रिया को देख सकेंगे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,