रतनपुर

पुलिस की सरप्राइज चेकिंग में पकड़ाया 1 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर…. स्विफ्ट कार से 1 क्विंटल गांजा जब्त,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – उड़ीसा से राजस्थान अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले 1 आरोपी को रतनपुर पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग के दौरान पकड़ा है जिसकी कार से 101 किलोग्राम गांजे को जब्त किया गया है, मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस अवैध कारोबार से जुड़े सभी आरोपियों तक पहुँच कार्रवाई करने में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सरप्राइज़ चेकिंग पाईट मिलने पर थाना प्रभारी रतनपुर रजनीश सिंह के द्वारा गौरेला पेंड्रा मार्ग फारेस्ट बेरियर रतनपुर के पास बेरिकेट लगाकर वाहन चेकिग किया जा रहा था उसी दौरान बिलासपुर मार्ग से एक दीगर राज्य पासिंग वाहन कार क्रमांक HR 51 AM 8554 स्वीफ्ट सफेंद रंग का आया ,

चालक पुलिस को देखकर वाहन को तेज गति से आगे बढाया तथा गौरेला पेंड्रा मार्ग की ओर भागने लगा रतनपुर पुलिस द्वारा संदेह पर त्वरित पीछा और घेराबंदी किया गया। वाहन चालक कार से उतरकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ तथा कार की तलाशी लेने पर कार में खाकी कलर के टेप में लपटा 21 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 101 कि.ग्रा. लगभग गांजा होना बताया , जिसे उडीसा से राजस्थान ले जाना स्वीकार किया हैं। जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है। प्रकरण का END to END इन्वेस्टीगेशन कर इसमें संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी।

गिरफतार आरोपी

राजेश शर्मा पिता सोमदास शर्मा उम्र 38 साल साकिन धीरजपुरा खेतडी थाना मोहाणा जिला निमका राजस्थान

जप्त सामान:-


1 मादक पदार्थ गांजा 21 पैकेट में कुल वजनी 101.7 कि.ग्रा.

2. घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार दीगर राज्य पासिग (HR 51 AM 8554)

3. घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल

कुल मशरूका 21 लाख रुपये

error: Content is protected !!
Letest
3 घण्टे तक डिप्टी सीएम अरुण साव ने की लोक निर्माण विभाग के कामकाज की समीक्षा... कहा युद्ध स्तर पर शु... माँ डिडनेश्वरी मंदिर मल्हार में जगमगाए...4001 मनोकामना ज्योति कलश, दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु डीएसपी प्रमोशन:- प्रदेश में तैनात 18 डीएसपी बने एडिशनल एसपी, हुई नई पोस्टिंग माँ डिडनेश्वरी मंदिर मल्हार में जगमगाए...4001 मनोकामना ज्योति कलश, दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालु पीएम किसान उत्सव दिवस.... प्रधानमंत्री करेंगे योजना की 18 वी किस्त जारी, लोन की किस्त के लाखों रुपए गबन करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों में की छापे... भाजपा सदस्य बनाने निकली रथयात्रा.... केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन ने दिखाई हरी झंडी, कलेक्टर और एसपी ने नवरात्रि के दौरान महामाया मंदिर परिसर में व्यवस्था का लिया जायजा....दिए दिशा निर्... लम्बे समय से गायब शासकीय कर्मचारी की सेवा समाप्त...आयुष विभाग ने की कार्रवाई मस्तूरी: जुआरियों की महफ़िल में पुलिस ने मारी रेड...बाइक छोड़कर भागे आरोपी, जब्त बाइक के आधार पर 4 पर ...