रतनपुर

पुलिस की सरप्राइज चेकिंग में पकड़ाया 1 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर…. स्विफ्ट कार से 1 क्विंटल गांजा जब्त,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – उड़ीसा से राजस्थान अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले 1 आरोपी को रतनपुर पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग के दौरान पकड़ा है जिसकी कार से 101 किलोग्राम गांजे को जब्त किया गया है, मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इस अवैध कारोबार से जुड़े सभी आरोपियों तक पहुँच कार्रवाई करने में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार सरप्राइज़ चेकिंग पाईट मिलने पर थाना प्रभारी रतनपुर रजनीश सिंह के द्वारा गौरेला पेंड्रा मार्ग फारेस्ट बेरियर रतनपुर के पास बेरिकेट लगाकर वाहन चेकिग किया जा रहा था उसी दौरान बिलासपुर मार्ग से एक दीगर राज्य पासिंग वाहन कार क्रमांक HR 51 AM 8554 स्वीफ्ट सफेंद रंग का आया ,

चालक पुलिस को देखकर वाहन को तेज गति से आगे बढाया तथा गौरेला पेंड्रा मार्ग की ओर भागने लगा रतनपुर पुलिस द्वारा संदेह पर त्वरित पीछा और घेराबंदी किया गया। वाहन चालक कार से उतरकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ तथा कार की तलाशी लेने पर कार में खाकी कलर के टेप में लपटा 21 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल 101 कि.ग्रा. लगभग गांजा होना बताया , जिसे उडीसा से राजस्थान ले जाना स्वीकार किया हैं। जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गई है। प्रकरण का END to END इन्वेस्टीगेशन कर इसमें संलिप्त सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी।

गिरफतार आरोपी

राजेश शर्मा पिता सोमदास शर्मा उम्र 38 साल साकिन धीरजपुरा खेतडी थाना मोहाणा जिला निमका राजस्थान

जप्त सामान:-


1 मादक पदार्थ गांजा 21 पैकेट में कुल वजनी 101.7 कि.ग्रा.

2. घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार दीगर राज्य पासिग (HR 51 AM 8554)

3. घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल

कुल मशरूका 21 लाख रुपये

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर में 78 करोड़ की जल क्रांति की शुरुआत...अब हर नल से बहेगा अमृत पचपेड़ी: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 लीटर कच्ची शराब बरामद...1 आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी 600 हितग्राहियों के राशन गबन का मामला: 16.50 लाख की रिकवरी अब तक अधर में, ग्रामीणों ने जताई ... रतनपुर:- घर में मिली 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश...मौत की वजह अज्ञात...पुलिस जुटी जांच में, रतनपुर: सड़क पर बैठी 22 बेजुबान मवेशियों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा....17 की मौत, 5 घायल करंट की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम की मौत...परिवार में छाया मातम बिलासपुर:- हाईटेक नकल प्रकरण: दोनो युवतियां गिरफ्तार...हिडेन कैमरा, वॉकी-टॉकी, टेबलेट जब्त, सीपत: ग्राम कुली में सरपंच-सचिव पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार....घर घुसकर लोहे के औजार से की ग... मस्तूरी:- जयरामनगर में वकील और उसके पुत्र ने अपने ही क्लाइंट पर किया हमला... प्रार्थी को सिर और पैर ... मनीष सिंह की पहल से दो दिन में बदला ट्रांसफार्मर...ग्रामीणों को मिली राहत