
रायपुर-गेवरारोड-रायपुर मेमू रहेगी रद्द

बिलासपुर आलोक अग्रवाल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रदद कोरबा-रायपुर-कोरबा हंसदेव एक्सप्रेस का पुनः परिचालन किया जायेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत चाम्पा स्टेशन यार्ड को आधुनिकीकरण एवं चांपा-सारागांव रोड सेक्शन में तीसरी एवं चौथी रेल लाईन परियोजना को जोडने के लिए दिनांक 07 जनवरी, 2019 से 02 फरवरी, 2019, अर्थात 27 दिनों तक नवीनीकरण एवं नॉन इंटरलांकिंग का कार्य किया जायेगा की घोषणा दिनांक 05 जनवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी। रेल प्रशासन के द्वारा रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुये रदद एक्सप्रेस 18801/18803 एवं 18802/18804 कोरबा-रायपुर-कोरबा हंसदेव एक्सप्रेस का परिचलान दिनांक 24 जनवरी, 2019 से किया जायेगा एवं इस गाडी का परिचालन कोरबा के स्थान पर गेवरा रोड तक विस्तार किया जा रहा है। यह गाडी गेवरारोड एवं बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी एवं दिनांक 24 जनवरी से 02 फरवरी, 2019 तक 68745/68746 रायपुर-गेवरारोड-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
18801/18803 एवं 18802/18804 कोरबा-रायपुर-कोरबा हंसदेव एक्सप्रेस की समय सारणी इस प्रकार है-