
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत काम से घर लौट रहे सब स्टेशन के ऑपरेटर की एक्सीडेट से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सरगांव निवासी जयप्रकाश वर्मा जो पिरईया सब स्टेशन विद्युत विभाग मे आपरेटर का काम करता है। वहा रविवार दोपहर काम से अपने बाइक हिरो HF 100 क्रमांक सीजी 28 पी 2288 घर जाने निकला था। तभी खुडियाडीह के पास एक तीन सावरी बाइक सवार युवकों ने उसे ठोकर मार दी। इस एक्सीडेंट में जयप्रकाश वर्मा के सिर पर गंभीर चोट आई थी। जिसे आनन फानन में डायल 112 के माध्यम से बिल्हा के हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरो ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मामले में मृतक के भाई सागर वर्मा ने घटना की शिकायत
बिल्हा थाने में दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ धारा 105-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।