
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – बीती रात मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने शिकायत के चंद घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है सक्रिय सूचना तंत्र के बूते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुए मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बरामद कर लिया है आपको बता दें कि अशोक नगर स्थित आनंद मोबाइल केयर में बीते रात चोरों ने धावा बोलकर 6 मोबाइल फोन सहित 5350 के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर अपना हाथ साफ कर लिया था

जिसकी जानकारी दुकान संचालक आनंद कुमार बनर्जी को शुक्रवार को हुई इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकंडा थाना के थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह ने तत्काल ही मामले की विवेचना शुरू की इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की संजय नगर चांटीडीह निवासी पप्पू यादव नया-नया मोबाईल रखा है, एवं ब्लूटूथ स्पीकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है, उक्त सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी।

जहां आरोपी पप्पू यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने बताया की संजय नगर निवासी दीपक श्रीवास के साथ मिलकर बीती रात मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 नग मोबाईल सहित अन्य मोबाईल उपकरण जुमला किमती 53500 रू. को बरामद कर आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, सउनि रमेश कुमार ध्रुव, प्र. आर. प्रमोद सिंह, विनोद यादव, आरक्षक विवेक राय, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल का सराहनीय योगदान रहा।