बिलासपुर

पचपेड़ी:किसान के घर दिन दहाड़े नगदी जेवरात सहित 2.55 लाख की चोरी…मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घटना को दिया गया अंजाम

उदय सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोन निवासी हेमलाल पटेल किसान है और उनकी कीटनाशक की दुकान भी है, 28 सितंबर को सुबह 9:30 बजे वह घर मे ताला लगाकर दुकान चले गए इसी दौरान 12 बजे पड़ोसी हेमलाल ने फोन कर उन्हें बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है तब वह घर पहुँचकर देखे की घर के सामने के दरवाजे मे लगा ताला टुटा हुआ था दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान फैला हुआ था कमरे के अंदर मे रखा संदूक का कुंदा उखडा हुआ था संदूक के अंदर बैग नही था बैग के अंदर चांदी का 01 जोडी पायल करीब 20 तोला ,चांदी का कमरबंद 8 तोला का ,सोने का मंगलसूत्र 01 तोले का , नगदी रकम 195000 रूपये एवं कूलर के उपर लिफाफा मे रखा हुआ नगद 20000 रूपये , खेत का पर्ची , आधार कार्ड ,मेरे घर के सभी सदस्यो के बैंक का पासबुक ,चेक बुक एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज नही थे, आसपास पता तलाश करने पर नही मिला जिसे कोई अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर कमरे मे रखे संदुक का कुंदा उखाडकर संदुक के अंदर बैग मे रखे नगदी रकम 195000 रूपये सोने चोदी के जेवरात कीमती करीब 40000 रूपये तथा कुलर के उपर रखे नगदी 20000 रूपये कुल कीमती 255000 रू को चोरी कर ले गया है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
धान के अवैध भंडारण पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी.. बिचौलियों से 14 लाख कीमती 1112 बोरी धान जब्... तोरवा :- युवतियों को घर छोड़ने आये युवकों से असामाजिक तत्वों ने की मारपीट... गाली गलौच के बाद धारदार ... मामूली विवाद में साथी पर पेंचकस से जानलेवा हमला...साथ बैठकर पी रहे थे शराब, तेज रफ्तार ट्रक जा घुसी दुकान और मकान में...मचा हड़कंप, 2 बच्चे घायल, बाल- बाल बची अन्य लोगों की जान, तारबाहर थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 5 आरोपियों पर हुई कार्रवाई...पुलिस ने हथियार सहित किया ग... तखतपुर क्षेत्र में 10 राशन दुकानों का होंगा आवंटन...मंगाए गए आवेदन आदिवासी क्षेत्र के स्कूल में बच्चों को मिला जूता मोजा...सेवानिवृत्त शिक्षक ने की सराहनीय पहल, सरकारी राशन दुकान में अज्ञात चोरों का आतंक...खिड़की का ग्रिल उखाड़कर ले गए 15 बोरी चावल, चाकूबाजी:- ऑटो में बैठने को लेकर हुआ विवाद...आरोपी ने ऑटो चालक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, ट्रक चालक ने बोलेरो सवार सुरक्षाकर्मियों पर चढ़ा दी थी गाड़ी...जान से मारने की कोशिश करने वाला ड्राइवर...