उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोन निवासी हेमलाल पटेल किसान है और उनकी कीटनाशक की दुकान भी है, 28 सितंबर को सुबह 9:30 बजे वह घर मे ताला लगाकर दुकान चले गए इसी दौरान 12 बजे पड़ोसी हेमलाल ने फोन कर उन्हें बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है तब वह घर पहुँचकर देखे की घर के सामने के दरवाजे मे लगा ताला टुटा हुआ था दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान फैला हुआ था कमरे के अंदर मे रखा संदूक का कुंदा उखडा हुआ था संदूक के अंदर बैग नही था बैग के अंदर चांदी का 01 जोडी पायल करीब 20 तोला ,चांदी का कमरबंद 8 तोला का ,सोने का मंगलसूत्र 01 तोले का , नगदी रकम 195000 रूपये एवं कूलर के उपर लिफाफा मे रखा हुआ नगद 20000 रूपये , खेत का पर्ची , आधार कार्ड ,मेरे घर के सभी सदस्यो के बैंक का पासबुक ,चेक बुक एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज नही थे, आसपास पता तलाश करने पर नही मिला जिसे कोई अज्ञात चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर कमरे मे रखे संदुक का कुंदा उखाडकर संदुक के अंदर बैग मे रखे नगदी रकम 195000 रूपये सोने चोदी के जेवरात कीमती करीब 40000 रूपये तथा कुलर के उपर रखे नगदी 20000 रूपये कुल कीमती 255000 रू को चोरी कर ले गया है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।