मुंगेली

जमीन विवाद में 2 सगे भाइयों की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार… नाम बदलकर रायपुर और नवागढ़ में छुपे थे आरोपी

रमेश राजपूत

मुंगेली – जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए हिंसक झड़प में 2 सगे भाइयों की हत्या हो गई थी वही कई घायल हो गए थे, मामले में पुलिस ने पूर्व में ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वही अब 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ग़ौरतलब है कि प्रार्थी नरेन्द्र पाटले निवासी बुधवारा, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थी लोग सात भाई है, 1.भागबली पाटले ,2.कौशल पाटले , 3.वकील पाटले, 4.रामबली पाटले, 5.माखन पाटले, 6.केजुराम पाटले 7. मैं नरेन्द्र पाटले है। सभी भाई अलग अलग रहते है प्रार्थी के पिता तोरन पाटले व मां अमरिका बाई पाटले बडे भाई केजुराम पाटले के साथ रहता है। प्रार्थी के पिता तोरल पाटले द्वारा पैतृक जमीन का बंटवारा पहले से कर दिया है और 10 एकड जमीन अपने नाम पर रखा है। इसी जमीन को अपने-अपने नाम चढाने की बात को लेकर पूर्व से आपसी विवाद चला आ रहा है। 25-08-2024 को प्रार्थी के बडे भाई भागबली पाटले , वकील पाटले ,कौशल पाटले ,भाभी संतोषी ग्राम गिगतरा खार आरोपी माखन पाटले के घर के पास खेत मे काम करने के लिये गये थे उसी समय दूसरे खेत में काम कर रहे केजूराम पाटले, रामबली पाटले के साथ मेढ़ की मिट्टी गिरने की बात लेकर विवाद हुये थे फिर करीबन दोपहर 2.00 बजे खेत से काम करके वापस आते समय भागबली पाटले , वकील पाटले ,कौशल पाटले , संतोषी आरोपी माखन पाटले के घर के पास पहुंचे थे उसी समय आरोपीगण तोरन ,माखन ,रामबली , चित्ररेखा, रजनी , मिनाक्षी, लल्ला उर्फ जागेन्द्र और विधि से संघर्षरत बालक एक राय होकर लाठी डण्डा लैस होकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से मृतक भागबली , मृतक वकील पाटले ,कौशल पाटले, आहिता संतोषी पाटले को लाठी डण्डा से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोंट पहुंचाये एवं आरोपी केजुराम पाटले द्वारा अपने ट्रेक्टर को चलाते लाकर मृतक भागबली पाटले एवं आहत वकील पाटले को कुचल दिये, जिससे भागबली की मौके ही मृत्यु हो गई थी। घायल वकील पाटले ,कौशल पाटले ,संतोषी पाटले को घटना मे आई चोट का उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया जहां वकील पाटले की भी मृत्यु हो गई है। रिपोर्ट पर धारा 103(1),109(1) 191(2), 191(3), 190, 61 (2)(a) बी.एन.एस पंजीबद्ध किया गया। फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा थाना स्टॉफ के साथ लगातार पता साजी कर फरार आरोपियों के रायपुर में होने की जानकारी प्राप्त होने पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर आरोपियों के पता साजी हेतु रायपुर रवाना हुये थे, ग्राम सांकरा (सिलतरा) रायपुर में नाकोडा सरिया फैक्ट्री में आरोपी तोरन पाटले, रामबली पाटले, माखन पाटले नाम बदलकर काम करते मिले जिन्हे हिरासत में लिया गया। फिर आरोपी लल्ला उर्फ जागेन्द्र कुर्रे के नवागढ़ में होने की जानकारी प्राप्त होने पर लाला उर्फ जागेंद्र को ग्राम खपरी (नवागढ़) से हिरासत में लिया गया ।सभी आरोपी को थाना लाकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकर किये तथा घटना में प्रयुक्त बांस डण्डा छिपा कर रखे उसे पेश कर जप्त कराया गया। आरोपीयो की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगडे़, उप निरीक्षक पारखराम साहू, प्र.आर. मनोज साहू, आर. तीजराम यादव, आर अजय रावत, पुलिस मित्र हरिश बघेल का सराहनी भूमिका रहा।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज